Home » Blinkit और Swiggy की ये लिस्ट बताती है 31 दिसंबर की पार्टी में भारतीयों ने क्या-क्या ऑर्डर किया

Blinkit और Swiggy की ये लिस्ट बताती है 31 दिसंबर की पार्टी में भारतीयों ने क्या-क्या ऑर्डर किया

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स ने बड़े दिलचस्प आंकड़े शेयर किए है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि 31 दिसंबर की रात को पार्टी के मूड में लोगों ने क्या-क्या ऑर्डर किया। स्नैक्स, कोल्ड ड्रिंक और पार्टी से जुड़े खाने-पीने की चीजों से लेकर सजावट की सामानों तक की डिमांड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: साल के अंत में 31 दिसंबर 2024 की रात आपने भी पार्टी की होगी और पूरी दुनिया ने नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया। घर-घर में पार्टी इंजॉय किया गया और कैसे इंजॉय किया गया, इसकी झलक ऑनलाइन ऑर्डर प्लेटफॉर्म्स पर देखी गई, जहां लोगों ने पार्टी के लिए क्या कुछ नहीं मंगवाया।

ऑनलाइन प्लेटफार्म्स ने शेयर किए आंकड़े
नए साल की पार्टी में भारतीयों का अंदाज-ए-पार्टी जानने के लिए Blinkit और Swiggy Instamart जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स ने बड़े दिलचस्प आंकड़े शेयर किए है। इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि 31 दिसंबर की रात को पार्टी के मूड में लोगों ने क्या-क्या ऑर्डर किया। स्नैक्स, कोल्ड ड्रिंक और पार्टी से जुड़े खाने-पीने की चीजों से लेकर सजावट की सामानों तक की डिमांड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए।

आलू भुजिया से लेकर आइस पैकेट्स तक
Blinkit और Swiggy Instamart जैसे प्लेटफॉर्म्स पर आलू भुजिया से लेकर आइस पैकेट्स तक, हर चीज के ऑर्डरों ने जाम लगा दिया। इन आंकड़ों ने घर में होने वाली पार्टियों के संदर्भ में एक बार फिर साबित कर दिया कि भारतीय जश्न मनाने में सबसे आगे हैं औऱ उनका अंदाज बेहद खास है। Blinkit के CEO अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी।

सबसे अधिक बिके चिप्स और अंगूर
Blinkit के CEO ने ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट में कहा है कि उन्होंने इस तरह के कई आंकड़े शेयर किए है, जिसमें उन्होंने बताया कि नए साल के जश्न में सबसे अधिक चिप्स और अंगूर बिके। इसके अलावा उनके डिलीवरी पार्टनर को हैदराबाद के एक कस्टमर ने सबसे अधिक टिप दिया, जो कि 2500 रुपये थी। कोलकाता से सबसे बड़ी पार्टी के लिए कुल 64,988 रुपये का ऑर्डर ब्लिंककिट पर दिया गया।

आफ्टर पार्टी के ऑर्डर में इनो से लेकर कंडोम तक
इसके अलावा आफ्टर पार्टी की चीजों की भारी डिमांड रही, जिसमें लोगों ने 2434 पैकेट्स इनो, 45,531 पानी की बोतलें और 1,22,356 कंडोम के पैक्स भी ऑर्डर किए। बेंगलुरु ने इस मामले में बाजी मारी। बेंगलुरु में फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स ऑडर्स सबसे फास्ट डिलीवर हुए।

स्विगी ने दीवाली से भी ज्यादा लिए ऑर्डर
स्विगी इंस्टामार्ट ने दिवाली और मदर्स डे जैसे त्योहारी सीजन को भी पीछे छोड़ते हुए अपने अब तक के सबसे अधिक ऑर्डर दर्ज किए। स्विगी के फूड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर ने कहा कि बेंगलुरु ने कंपनी की डाइन आउट सेवा के लिए बुकिंग में भी लीड किया, जिसमें टेक कैपिटल के लोगों ने अपने नए साल की दावतों के लिए क्लाउड किचन और रेस्तरां को अपनी पहली पसंद बनाया। रिबेल फूड्स ने नियमित दिनों की तुलना में मिलने वाले ऑर्डर में तीन से पांच गुना की अधिकता दर्ज की, जबकि स्विगी ने अपनी इंस्टामार्ट सेवा को 44 नए शहरों में शुरू किया, जिसमें भुवनेश्वर और मेंगलुरु में सबसे हाइ डिमांड रहे।

Related Articles