Home » School Security Bomb Threat : तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप

School Security Bomb Threat : तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

वडोदरा : गुजरात के वडोदरा शहर में तीन प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह धमकी भायली क्षेत्र में स्थित नवरचना स्कूल के प्रिंसिपल को सुबह लगभग चार बजे एक ई-मेल के जरिए मिली। ई-मेल की सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और जांच के लिए बम स्क्वॉड को तैनात किया।

वडोदरा के तीन स्कूलों में बम की धमकी

नवरचना स्कूल के तीनों परिसरों-नवरचना इंटरनेशनल स्कूल, समा इंटरनेशनल स्कूल, और नवरचना विद्यानी विद्यालय—को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने तत्काल सभी स्कूलों में चेकिंग शुरू की। इसमें बम स्क्वॉड के अलावा, दमकल विभाग और एम्बुलेंस भी तैनात किए गए। वाहनों की भी जांच की गई, जिसमें स्कूल बसें शामिल थीं।

क्या हुआ नवरचना स्कूल परिसर में?

वडोदरा पुलिस ने स्कूल परिसर में सभी संभावित संदिग्ध वस्तुओं की खोज की, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की धमकी वाली वस्तु नहीं पाई गई। नवरचना इंटरनेशनल स्कूल में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है, जबकि नवरचना कॉलेज में कामकाज सामान्य रूप से जारी है।

Read Also- Bihar Assembly Elections 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: RJD 2025 में अपराधी और बाहुबली नेताओं को नहीं देगी टिकट

Related Articles