Home » टीएसपीसी उग्रवादियों तक सिम कार्ड पहुंचाने वाले तीन गिरफ्तार

टीएसपीसी उग्रवादियों तक सिम कार्ड पहुंचाने वाले तीन गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
टीएसपीसी उग्रवादियों तक सिम कार्ड पहुंचाने वाले तीन गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

CRIME REPORTER RANCHI : चान्हो थाना की पुलिस ने उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार उग्रवादियों में गोविंद कुमार यादव, गुलाम गौस और मो फराज आलम उर्फ शाहरुख खान शामिल है। इनके पास से सात अलग-अलग कंपनी के मोबाईल, दो सिम कार्ड और चार आधार कार्ड बरामद किया गया है।

टीएसपीसी उग्रवादियों तक सिम कार्ड पहुंचाने वाले तीन गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि फराज की जिम्मेदारी है कि वह ग्रामीणों को झांसा में लेकर उनका आधार कार्ड लेता था और ग्रामीणों के नाम पर सिम कार्ड लेता है। सिम कार्ड लेने के बाद वह गोविंद और गुलाम से संपर्क करने के बाद तीनों विक्रम गंझु को सिम कार्ड दे देते हैं। उन्हीं सिम कार्ड से विक्रम गंझु रंगदारी की मांग करता है। पूरे मामले का रांची के ग्रामीण एसपी हारिश बिन जमां ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया।

टीएसपीसी उग्रवादियों तक सिम कार्ड पहुंचाने वाले तीन गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि चान्हो थानान्तर्गत चोड़ा और बुढ़मू को जोडने वाली पुल का निर्माण कराया जा रहा है। पुल निर्माण का कार्य करा रहे कम्पनी के मालिक को छह सितम्बर को वाट्सएप्प कॉल के माध्यम से पांच लाख रूपया लेवी की मांग की गई। लेवी की मांग टीपीसी के एरिया कमांडर विक्रम गंझु ने की। पैसे नहीं देने पर गोली मारने एवं काम नहीं होने देने की धमकी भी गंझु ने दी ।

छह सितंबर को दर्ज कराई थी प्राथमिकी

इस संबंध में छह सितंबर को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। साथ ही धमकी देने वाले ने कहा गया था कि मोबाईल नंबर के पीछे मत पड़ो ऐसे काफी फर्जी सीम एवं सीम लेने का तरीका हम लोगों के पास उपलब्ध है। एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

अनुसंधान और तकनीकी सहयोग के क्रम में मो फराज आलम ने पांच सिम कार्ड नंबर लेकर गुलाम गौस एवं गोविन्द के जरिये टीपीसी के एरिया कमांडर विक्रम गंझू को दिया। विक्रम गंझू ने मोबाईल से धमकी देकर लेवी के लिए राशि की मांग की। पुलिस ने मामले में तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया और घटना में इस्तेमाल किये गए मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया।

READ ALSO : गोड्डा में दर्दनाक घटना: नहाने के लिए गए युवक की डैम में डूबने से मौत

Related Articles