रांची : झारखंड की राजधानी रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने ब्राउन शुगर के कारोबार से जुड़े तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में युवराज कुमार, कुंदन वर्मा और सौरभ गुप्ता शामिल हैं। इनके पास से 15.7 ग्राम ब्राउन शुगर और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जो नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के साक्ष्य के तौर पर सामने आए।
पुलिस ने सूचना के आधार पर की छापेमारी
एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने यह कार्रवाई की। सोमवार को डीएसपी ने बताया कि पुलिस को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मुक्तिधाम पुल के पास अवैध नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और तीनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
आरोपी ने किया खुद खुलासा
गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे ब्राउन शुगर को सासाराम की रहने वाली भाभी जी उर्फ रुबी देवी से लेकर रांची में विभिन्न इलाकों जैसे विधाननगर, सुखदेवनगर, करमटोली, हरमू मैदान, जगन्नाथपुर, हिनु और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में बिक्री करते थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की सतर्कता से बड़ी गिरफ्तारी
यह गिरफ्तारी रांची में नशीले पदार्थों के कारोबार पर पुलिस की सतर्कता और प्रभावी कार्रवाई को दर्शाती है। पुलिस अब और अधिक जानकारी जुटाने के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस अवैध व्यापार के अन्य नेटवर्क का भी खुलासा किया जा सके।