Home » Bihar News : बिहार के वैशाली से एक साथ तीन बच्चे लापता, इलाके में हड़कंप

Bihar News : बिहार के वैशाली से एक साथ तीन बच्चे लापता, इलाके में हड़कंप

तीनों बच्चे मयंक कुमार उर्फ अन्ना, अंकित कुमार और विशाल कुमार आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं। परिजनों की तहरीर पर नगर थाने की पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ में जुट गई है।

by Anurag Ranjan
बिहार के वैशाली से तीन बच्चे लापता हाे गए हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हाजीपुर : बिहार की राजधानी पटना से सटे वैशाली जिले से एक साथ तीन बच्चों के लापता हो जाने का मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार तीनों बच्चे एक साथ घर के कैंपस में खेल रहे थे, वहीं से ये सभी लापता हैं। इस घटना की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस बच्चों को खोजने में जुट गई है।

Read Also: woman Burned: जल गई थी आग ताप रही महिला, इलाज के दौरान दम तोड़ा

यह मामला हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन की है, यहां अचानक तीन बच्चों के गायब होने से लोगों में सनसनी फैल गई है। बच्चों के नहीं मिलने पर परिजनों ने उन्हें हर संभावित स्थान पर खोजा। काफी खोजबीन के बाद भी जब कुछ पता नहीं चल पाया, तब परिजनों ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। लापता बच्चों की पहचान अजय कुमार के पुत्र मयंक कुमार उर्फ अन्ना (12) वर्ष, धर्मेन्द्र सिंह के पुत्र अंकित कुमार (12) एवं भगवान सहनी के पुत्र विशाल कुमार (13) के रूप में की गई है।

तलाश में जुटी पुलिस

इस मामले में पुलिस का कहना है कि नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन से सोमवार की सुबह 10 बजे तीन बच्चे से अचानक गायब हो गए। परिजनों को जब आभास हुआ कि वे घर में या आसपास नहीं दिख रहे,तब तीनों परिवार के लोग उनकी तलाश करने लगे। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। ऐसे में परिजनों ने नगर थाने में बच्चों के लापता होने का मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी।

पुलिस का कहना है कि मयंक कुमार उर्फ अन्ना अपने मकान के कैंपस में ही खेल रहा था। मयंक के साथ अंकित और विशाल भी थे, जो अभी गायब हैं। तीनों बच्चे मयंक कुमार उर्फ अन्ना, अंकित कुमार और विशाल कुमार आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं। परिजनों की तहरीर पर नगर थाने की पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने भरोसा जताया है कि जल्द ही बच्चों को खोज लिया जाएगा।

Read Also: Ballia: बिहार ले जाई जा रही 4.14 लाख की शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Related Articles