Home » Hit and run case : पलामू में दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

Hit and run case : पलामू में दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : पलामू जिले के छतरपुर और हरिहरगंज में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार रात छतरपुर और रविवार तड़के हरिहरगंज में यह हादसे हुए।

पहला हादसा शनिवार रात छतरपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर-जपला रोड में अरुण आवासीय विद्यालय के पास हुआ, जहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज दिया गया, और फिर उन्हें मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर किया गया। मृतक और घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

दूसरा हादसा रविवार तड़के करीब डेढ़ बजे हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररुआ खुर्द कॉलेज मोड़ पर हुआ। यहां एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के चालक ने हादसे के बाद फरार होने में सफलता प्राप्त की, लेकिन ट्रक की नंबर प्लेट घटनास्थल पर गिर गई। मृतकों की पहचान बिहार के औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज के रविकांत कुमार (26) और गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के चिरैली के सुनील कुमार (20) के रूप में हुई है। दोनों युवक एक ही बाइक पर छतरपुर की ओर आ रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा और बाइक को जब्त कर लिया।

रविकांत के पिता ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि पलामू जिले में पिछले 24 घंटे में कुल पांच युवकों की मौत हो चुकी है। शनिवार को पांकी और लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में एक-एक युवक की मौत हुई थी।

Read also Jamshedpur Crime : मानगो बाजार में पूजा दुकान से 4.5 लाख रुपए नकद पार कर ले गए चोर

Related Articles