गोरखपुर: गोरखपुर और संतकबीरनगर के तीन युवकों को झारखंड के जामताड़ा जिले में नौकरी का झांसा देकर बंधक बना लिया गया। आरोप है कि उन्हें डंडों से पीटकर 1.30 लाख रुपये की फिरौती वसूली गई।
रसोइया ने नौकरी का दिया था प्रस्ताव
कैंपियरगंज निवासी अब्दुल सलाम ने बताया कि एक पूर्व रसोइया, जो अब जामताड़ा में रहता है, ने उन्हें नौकरी का प्रस्ताव दिया था। अब्दुल सलाम, पिंटू (खलीलाबाद, संतकबीरनगर) और राजू तीन अप्रैल को ट्रेन से जामताड़ा पहुंचे, जहां वह रसोइया उन्हें एक कार से एक कमरे में ले गया।
परिजनों के 1.30 लाख रुपये भेजने के बाद युवकों को किया गया रिहा
रात का खाना खाने के बाद सभी युवक सो गए। करीब दो बजे रात में कुछ लोग कमरे में घुसे और तीनों को डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने धमकी दी कि जब तक परिजन पैसे नहीं भेजते, वे उन्हें नहीं छोड़ेंगे। डर के माहौल में परिजनों ने कुल 1.30 लाख रुपये भेजे, जिसके बाद युवकों को रिहा किया गया।
युवकों का केस दर्ज करने से किया इंकार
एसओ कैंपियरगंज राकेश रोशन ने बताया कि पहले एक महिला ने अपने पति के अपहरण की शिकायत की थी, लेकिन बाद में युवक लौट आए और उन्होंने केस दर्ज कराने से इंकार कर दिया। पुलिस अभी मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Read Also: LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब