नई दिल्ली : Titan Q1 Result : टाटा समूह के स्वामित्व की कंपनी टाइटन के मुनाफे में 5.42 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। अप्रैल और जून की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5.42 प्रतिशत से गिरकर यह 715 करोड रुपये पर आ गया है। पिछले वित्त वर्ष की तिमाही में कंपनी ने 756 करोड़ रूपये का मुनाफा कमाया था।
Titan Q1 Result : यह है कारण
2 अगस्त को यह जानकारी खुद कंपनी ने साझा की है। टाइटन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी की अपनी पहली तिमाही में कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू (सालाना आय) 12.64 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी के मुनाफे में गिरावट को सोने की बढ़ती कीमत से जोड़कर देखा जा रहा है।
Titan Q1 Result : पिछले वर्ष इतना रहा था रेवेन्यू
कंपनी के सभी उत्पादों की बिक्री की बात की जाए तो, पहली तिमाही में उत्पाद बिक्री से 12,223 करोड़ रूपये की आय कंपनी को हुई है। पिछले वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू (Revenue) 10,851 करोड़ रुपये था।
Read Also-PNB Q1 Results : PNB का पहली तिमाही में मुनाफा 3200 करोड़ के पार पहुंचा, ब्याज आय भी बढ़ी