दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज 74 वर्ष के हो गए है। बीजेपी इस दिन को सेवा पर्व के पखवाड़े के तौर पर मना रही है। अपने प्रिय नेता के जन्मदिन को खास बनाने के लिए कई जगहों पर विशेष तैयारियां की गई है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) हर साल कल्याण और मानवता की सेवा के रुप में मनाते है। इस महत्वपूर्ण दिन पर पीएम मोदी भी जनता को तोहफा देना चाहते है, जिसके तहत आज वो भुवनेश्वर के गडकाना से 26 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) को मंजूरी देंगे।
गडकाना के पुलिस कमिश्नर संजीव पंडा ने बताया कि भुवनेश्वर एयरपोर्ट से पीएम सीधे सैनिक स्कूल के समीप स्थित गडकाना स्लम एरिया में जाएंगे और PM आवास योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इसके बाद वो जनता मैदान के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां मोदी सुभद्रा योजना का शुभारंभ करेंगे। उनके आगमन को देखते हुए भुवनेश्वर एयरपोर्ट से जनता मैदान तक नो फ्लाइंग जोन डिक्लेयर किया गया है।
पीएम अपने जन्मदिन के दिन 2871 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजनाएं एवं 1000 करोड़ रुपए के हाइवे प्रोजेक्ट्स भी जनता को सौपेंगे। 74 साल के पीएम मोदी का जन्मदिन उनके चाहने वाले अपने अंदाज में मना रहे है। कोई छूट दे रहा है, तो कोई कुछ बांट रहा है।
PM मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी के सभी नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की है। गुजरात के सीम भूपेंद्र पटेल ने एक्स पर लिखा है कि “विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता को जन्मदिन की शुभकामना। विकसित भारत के दूरदर्शी, भारत के सफल प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामना।“
त्रिपुरा के सीएम ने पीएम को बधाई प्रेषित करते हुए लिखा है कि “दूरदर्शी नेता और मां भारती के सच्चे सपूत को जन्मदिन की बधाई।“ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा है कि “140 करोड़ की जनता के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के लोकप्रिय नेता, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के दृष्टा, मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं।“