Home » Naxal IED recovery Chaibasa :: टोकलो के जंगल में छिपाए गए 16 आईईडी बरामद, सुरक्षा बलों ने समय रहते नक्सलियों की साजिश नाकाम की

Naxal IED recovery Chaibasa :: टोकलो के जंगल में छिपाए गए 16 आईईडी बरामद, सुरक्षा बलों ने समय रहते नक्सलियों की साजिश नाकाम की

by Rajeshwar Pandey
IED Recovered Anti-Naxal Operation Jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में सक्रिय नक्सलियों के मंसूबों पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक बार फिर पानी फेर दिया है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टोकलो थाना क्षेत्र और दलभंगा ओपी के अंतर्गत जंगली और पहाड़ी इलाके में चलाए गए संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।

चाईबासा के पुलिस अधीक्षक को 6 जुलाई को सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी संगठन के उग्रवादियों ने जंगलों में बड़ी संख्या में आईईडी छिपाकर रखे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां पुलिस के साथ झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन ने संयुक्त रूप से 7 जुलाई को इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया।

सर्च ऑपरेशन के दौरान टोकलो थाना क्षेत्र के कोटसोना और लांजी के जंगलों से नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए कुल 16 आईईडी बरामद किए गए। प्रत्येक विस्फोटक का वजन लगभग दो किलोग्राम था। बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ते की मदद से मौके पर ही सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया गया।

इस कार्रवाई को नक्सलियों के एक बड़े मंसूबे को समय रहते विफल करने के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की आगे जांच की जा रही है और नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि झारखंड के कई इलाकों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा नक्सल विरोधी अभियान लगातार चलाया जा रहा है, जिससे नक्सली संगठन पर दबाव बना हुआ है।

Read Also: चाईबासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में बारूद और 14 आईईडी बम बरामद

Related Articles

Leave a Comment