Home » टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की नई पिक-अप ट्रक Toyota Hilux भारतीय सेना के दस्ते में शामिल, लोगों को खूब पसंद आ रहा है टोयोटा का यह वाहन

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की नई पिक-अप ट्रक Toyota Hilux भारतीय सेना के दस्ते में शामिल, लोगों को खूब पसंद आ रहा है टोयोटा का यह वाहन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

फोटोन न्यूज: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर का नया पिक-अप ट्रक टोयोटा हिलक्स अब भारतीय सेना के दस्ते में शामिल हो गया है। कंपनी ने इसके पहले बैच की डिलीवरी भारतीय सेना को सौंप दी है। सैन्य बेड़े में शामिल करने के लिए हिलक्स को भारतीय सेना की तकनीकी मूल्यांकन समिति की उत्तरी कमान द्वारा दो महीने के लिए परीक्षण में इसे रखा गया था।

तमाम परीक्षणों से गुजरकर बनी सेना की नई फोर व्हीलर

दो महीने के लिए परीक्षण में टोयोटा हिलक्स हर मामले में बेहतर साबित हुई। उसके बाद ही इसे सेना की टीम में शामिल किया गया। इसके साथ ही Toyota Hilux अब भारतीय सेना में शामिल होने वाली नई फोर-व्हील ड्राइव वाहन बन गई है। यह पिक-अप ट्रक अपने खास लुक और पावरफुल इंजन के साथ दमदार पेलोड कैपेसिटी के लिए मशहूर है। Toyota ने हाल ही में इसके ऑफरोडिंग वेरिएंट को भी पेश किया था जिसमें कई ऐसे एक्सेसरीज जोड़े गए हैं जो इसे एक बेहतर ऑफरोडिंग वाहन के रूप में सामने लाते हैं।

जानें, Toyota Hilux के क्या हैं खास फीचर्स

इस टोयोटा हिलक्स (Toyota Hilux) में कई खास फीचर्स दिए गए हैं। इसके एक्सटीरियर्स पर बात करें तो हिलक्स लंबा ट्रक है। इस ट्रक का ग्राउंड क्लियरेंस भी अच्छा है। हिलक्स बड़े क्रोम ग्रिल के साथ देखने में विशाल नजर आता है। इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील्स हैं। हालांकि इससे बड़े पहिए भी मिलते हैं। इसमें डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प और टर्न-इंडिकेटर भी आपको मिलेगा। इसके अलावा हिलक्स में 8 इंच का स्मार्ट प्लेकास्ट टचस्क्रीन ऑडियो (एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले के साथ) और स्मार्टफोन-आधारित नेविगेशन की सुविधा भी मिलती है।

Toyota Hilux का किससे है मुकाबला?

इस समय टोयोटा हिलक्स का सीधा मुकाबला इसुजु वी-क्रॉस से है। इसुजु वी-क्रॉस के 4WD MT वेरिएंट की कीमत 23.82 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप-एंड 4WD AT प्रेस्टीज वेरिएंट की कीमत 27.36 लाख रुपये है। इस वाहन को अधिकांश आउटलेट्स पर लगभग 2.5 लाख रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।

आम लोगों के लिए कितनी है Toyota Hilux की कीमत

कीमत की बात करें तो हिलक्स के स्टैंडर्स 4×4 MT की कीमत 33.99 लाख रुपये है। वहीं टॉप 4×4 MT मॉडल की कीमत, 35.80 लाख रुपये रखी गई है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 30.40 लाख रुपये से शुरू होकर 37.90 लाख रुपये तक है।

Related Articles