धनबाद : अमूमन सुबह के आफिस टाइम में धनबाद के बैंक मोड़ से लेकर श्रमिक चौक तक जाम की स्थिति रहती है, लेकिन मंगलवार को यहां नजारा कुछ और था। उपरोक्त इलाके के अलावा श्रमिक चौक से राजू यादव चौक और वहां से बेकारबांध तक जाम की स्थिति देखने को मिली। फिर लेन इस सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।
गया पुल बाॅटलनेक
सुबह-सुबह लगने वाले इस जाम का कारण श्रमिक चौक स्थिति गया पुल है। यह पुल सकरा होने के कारण दोनों तरफ से आने वाले वाहन यहां फंस जाते हैं। जबकि इस पुल के दोनों तरफ फोरलेन सड़क है। ऐसी स्थिति में धनबाद में अमूमन यहां जाम देखने को मिलता है। ऐसी स्थिति में जो लोग केंदुआ, कतरास या झरिया की तरफ से आ रहे हैं, उनके लिए कुसुंडा अथवा हावड़ा मोटर्स से बरमसिया होते हुए आना उचित होगा। इसी प्रकार से सरायढेला अथवा बरवाअड्डा से आने वाले लोगों को अन्य रास्तों से बैंक मोड़ पहुंचना होगा।
गया पुल के चौड़ीकरण तीन सालों से लटका
गया पुल चौड़ीकरण को लेकर टेंडर हो चुका है। इसके बावजूद काम शुरू नहीं हो पा रहा है। पथ निर्माण विभाग की ओर से 25 करोड़ रुपये का टेंडर निकाला गया था। शीला कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी ने निर्धारित दर से 20 प्रतिशत अधिक रेट डाला है। प्रविधान के अनुसार अब टेंडर आवंटन के लिए कैबिनेट की मंजूरी अनिवार्य है और अब तक इस पर निर्णय नहीं हो पाया है।
डीएमएफटी फंड से चौड़ीकरण की थी योजना
गया पुल के चौड़ीकरण अथवा अंडरपास बनाने को लेकर चार साल पहले डीएमएफटी फंड की राशि खर्च करने की योजना बनी थी। लेकिन उस वक्त यह बात सामने आयी कि डीपीआर ही तैयार नहीं किया गया है। इसके बाद से इस दिशा में भी काम बंद कर दिया गया।