Home » चलते-चलते गहरी खाई में जा गिरी कार, 4 छात्रों की स्पॉट डेथ, 2 छात्राएं जख्मी

चलते-चलते गहरी खाई में जा गिरी कार, 4 छात्रों की स्पॉट डेथ, 2 छात्राएं जख्मी

by Rakesh Pandey
Tragic Accident on Mussoorie road
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मसूरी-देहरादून मार्ग पर शनिवार को दर्दनाक हादसे में 4 विद्यार्थियों की मौत हो गई। 2 छात्राएं घायल हैं। सभी कार से मसूरी घूम कर लौट रहे थे, तभी कार अनियंत्रित हो गई। 

देहरादून/Tragic Accident on Mussoorie road: शनिवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दर्दनाक हादसे में 4 छात्रों की जान चली गई। घटना मसूरी-देहरादून मार्ग के झड़ीपानी रोड पर हुई। मसूरी से आ रही कार चलते-चलते झड़ीपानी रोड के पास गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार 4 छात्रों की मौत मौके पर ही हो गई। कार में सवार दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

Tragic Accident on Mussoorie road: घायल छात्राओं को इलाज के लिए देहरादून भेजा गया

घटना के तुरंत बाद मसूरी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। खाई में गिरी कार निकाली। घायल दो छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया। एक घायल को देहरादून हायर सेंटर इलाज के लिए भेजा गया। वहीं मृत चार लड़कों की डेड बॉडी को मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेज गया।

Tragic Accident on Mussoorie road: सभी आईएमएस कॉलेज के छात्र

मसूरी पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में मृत चारों युवक और घायल दोनों युवतियां आईएमएस कॉलेज के छात्र थे। सभी मसूरी से घूम कर देहरादून लौट रहे थे। तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शव की पहचान की जा रही है।

 

Read also:- तेलंगाना पुलिस का दावा- रोहित वेमुला दलित नहीं था, उसका भेद खुल जाएगा, इस डर से आत्महत्या की थी

Related Articles