नई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के पूर्वी पंजाबी बाग में शनिवार रात खाना बनाते समय कपड़ों में लगी आग एलपीजी सिलेंडर तक पहुंच गई, जिससे भयानक हादसा हो गया। आग की चपेट में आकर घर के दो मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई। यह घटना अशोक पार्क मेट्रो स्टेशन के नजदीक, मनोहर पार्क स्थित मकान नंबर डब्ल्यू जेड-07 में हुई। हादसे में एक अन्य व्यक्ति झुलसकर घायल हो गया।
घटना की सूचना रात 8:21-8:22 बजे पंजाबी बाग थाने में पीसीआर कॉल के जरिए मिली। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। यह हादसा मोती नगर पुलिस क्षेत्र में हुआ।
कैसे हुआ हादसा?
डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि रात करीब 8:00 बजे सविता (34) रसोई में खाना बना रही थीं, तभी सिलेंडर में अचानक आग लग गई। उस समय उनके तीन बच्चे – आकाश (9), साक्षी (12) और मीनाक्षी (11) – कमरे में थे। सविता और मीनाक्षी किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहीं, लेकिन आकाश और साक्षी आग में फंस गए। सविता के चीखने पर मकान मालिक का बेटा और किरायेदार मदद के लिए दौड़े। इसी दौरान संदीप पाठक नामक व्यक्ति भी आग की चपेट में आ गया।
दो बच्चों की मौत, एक घायल
दिल्ली फायर सर्विस के स्टेशन ऑफिसर सुरेश के मुताबिक, घायलों को पीसीआर की मदद से अचार्य भिक्षु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने साक्षी और आकाश को मृत घोषित कर दिया। दोनों 100 प्रतिशत झुलस चुके थे। संदीप पाठक को 5 प्रतिशत जलन हुई और उनकी हालत स्थिर बताई गई।
पिता ड्यूटी पर थे, पूरे इलाके में शोक
मृत बच्चों के पिता लाल बहादुर (40), जो पेशे से सुरक्षा गार्ड हैं, घटना के वक्त ड्यूटी पर थे। पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।