गोड्डा : गोड्डा जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र के सांचपुर सांखी गांव के निकट सुंदर नदी में डूबने से छह वर्षीय बालक अब्दुल आलम की मौत हो गई है। उनके पिता शाहनवाज आलम बाहर नौकरी करते हैं। यहां घर में माता बीबी नरगिस का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर बाद कुछ बच्चों के साथ अब्दुल आलम सुंदर नदी में स्नान करने चला गया था, वहां वह गहरे पानी में फंस गया और डूबने लगा।
उसके साथ गए बच्चों ने हो-हल्ला किया तो ग्रामीणों की भीड़ जुटी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद गहरे पानी से बच्चे को निकाला लेकिन उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। बालक को निकट के अस्पताल में ले जाया गया, जांच के बाद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पथरगामा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि सुंदर नदी में डूबने से छह वर्षीय बालक की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों के हवाले कर दिया गया। उक्त बालक के मां बीबी नरगिस पुत्र की मौत से बेसुध होकर विलाप कर रही है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
लगातार हो रही डूबने की घटनाएं
जिले में पिछले एक माह में डूबने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। नदी और जलाशयों में बारिश के पानी भरने से डूबने की घटना ज्यादा हो रही है। महागामा अनुमंडल क्षेत्र के महागामा, हनवारा, बसंतराय और मेहरमा में ज्यादातर मामले सामने आए हैं। वहीं पोड़ैयाहाट और सुंदरपहाड़ी क्षेत्र में भी डूबने से तीन लोगों की मौत हुई है। हाल के दिनों में हनवारा के निकट गेरुआ नदी में एक किशोर बारिश के पानी में बह गया था,उसका शव बिहार के भागलपुर जिले से बरामद किया गया था।
वहीं महागामा और बसंतराय में गत सप्ताह ही डूबने से चार लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले दिनों में बसंतराय में बांध में डूबने से एक बच्ची की मौत हुई थी जबकि महागामा में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हुई थी। जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में व्यापक जागरूकता चलाने के बाद भी डूबने से मौत की घटना कम नहीं हो रही है। लोगों में इसको लेकर जागरूकता का अभाव है।