जमशेदपुर: Transfer of Lady Supervisors in Jharkhand : झारखंड सरकार के महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से राज्य भर के अलग-अलग जिलों में पदस्थापित महिला पर्यवेक्षिकाओं का स्थानांतरण किया गया है। शुक्रवार को इस संबंध में आदेश निर्गत किया गया।

Transfer of Lady Supervisors in Jharkhand : कुल 365 पर्यवेक्षिकाओं के हुए तबादले
झारखंड के समाज कल्याण निदेशालय की ओर से जारी किए गए तबादला आदेश में कहा गया है कि स्थापना समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में राज्य भर के विभिन्न जिलों में बाल विकास परियोजनाओं में पदस्थापित महिला पर्यवेक्षकों का स्थानांतरण और पदस्थापना की जा रही है। जारी सूची में कुल 365 महिला पर्यवेक्षिकाओं का नाम है।

Transfer of Lady Supervisors in Jharkhand : अनुरोध करनेवालों के स्थानांतरण भत्ता नहीं
इन तबादलों में ऐसी महिला पर्यवेक्षिकाएं जिनका स्थानांतरण उनके आवेदन के आधार पर किया गया है, वैसे मामलों में स्थानांतरण भत्ता देय नहीं होगा। वैसे महिला पर्यवेक्षिकाएं जो विभाग अथवा निदेशालय में प्रतिनियुक्ति पर हैं, उनकी प्रतिनियुक्ति यथावत बनी रहेगी। वैसी महिला पर्यवेक्षिकाएं जिनका स्थानांतरण के पश्चात प्रतिनियुक्ति की गई है, वह नव
पदस्थापित कार्यालय में योगदान के पश्चात प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपनी सेवाएं देंगी।

Transfer of Lady Supervisors in Jharkhand : नवपदस्थापित कार्यालय से मिलेगा जुलाई का वेतन

तबादले को लेकर जारी किए गए आदेश के अनुसार सभी स्थानांतरित महिला पर्यवेक्षकों का जुलाई माह का वेतन नवपदस्थापित कार्यालय से संबंधित कोषागार से देय होगा। सभी नियंत्रित पदाधिकारी अथवा कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया है कि वह स्थानांतरित महिला पर्यवेक्षकों को तत्काल विरमित कर इसकी सूचना निदेशालय को देंगे।

