एंटरटेनमेंट डेस्क: शाहरुख खान की फिल्मों का वैसे भी उनके फैंस को इंतजार रहता है। उनकी दीवानगी देखत ही बनती है। अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ (Jawan) के ट्रेलर को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है। SRK क फैंस फिल्म के फुल ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स लगातार इसका प्रमोशन भी कर रहे हैं।
शाहरुख ने खुद दिया हिंट
फिल्म का तीसरा ट्रैक ‘नॉट मैया-वस्तावैया’ भी आज ही यानि मंगलवार 29 अगस्त को रिलीज होने वाला है। इस बीच फैंस की बेताबी को भांपते हुए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने खुद ही ट्रेलर का हिंट दे दिया है। जी हां, जवान का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर (Jawan Trailer on 31 August) गुरुवार 31 अगस्त को रिलीज होगा। खास बात ये है कि शाहरुख खान की एक्शन-थ्रिलर जवान का ट्रेलर दुबई के बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) पर रिलीज होने जा रहा है।
प्रीव्यू में ही बन गई साल की सबसे पॉपुलर फिल्म
‘जवान’ प्रीव्यू (Jawan Prevue) रिलीज होने के बाद से इस साल की सबसे पॉपुलर पैन इंडिया फिल्म बन गई हैं। ऐसे में दक्षिण भारतीय और हिंदी फिल्म दर्शकों को ट्रेलर का इंतजार है। एटली के डायरेक्शन में बनी जवान का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज होने को तैयार ही है। इंस्टाग्राम पर खुद SRK ने ट्रेलर रिलीज होने का ऐलान किया है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें बुर्ज खलीफा पर जवान का पोस्टर लगा है। किंग खान ने कैप्शन में लिखा- ‘जवान का जश्न मैं आपको साथ न मनाऊं ये हो नहीं सकता..आ रहा हूं मैं बुर्ज खलीफा पर 31 अगस्त को रात 9 बजे। मेरे साथ जवान को सेलिब्रेट करें।’