Home » Violent clashes Sarhul procession : सरहुल शोभायात्रा में हिंसक झड़प के विरोध में आदिवासी समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे, करा रहे दुकानें बंद

Violent clashes Sarhul procession : सरहुल शोभायात्रा में हिंसक झड़प के विरोध में आदिवासी समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे, करा रहे दुकानें बंद

by Vivek Sharma
Tribal -community- members
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के कांके पिठोरिया थाना क्षेत्र में सरहुल की शोभा यात्रा के मौके पर हिंसक झड़प के बाद आदिवासी समुदाय के लोग गुरुवार को विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। पिठौरिया क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और पिठोरिया बंद का आह्वान किया। उनका मुख्य उद्देश्य झड़प में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन आदिवासी समुदाय के लोग अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़कों पर डटे हुए हैं।

जारी रहेगा प्रदर्शन

आदिवासी समाज के लोगों ने इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रहा है और मामले की जांच जारी है। हिंसक झड़प के कारण इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। आदिवासी समुदाय के लोग अपनी मांगों को लेकर अब तक अडिग हैं।

Read Also- LALU YADAV : लालू यादव दिल्ली AIIMS में भर्ती, तेजस्वी बोले- ‘वे कलेजे वाले आदमी हैं बीपी 88/44 हो गया था’

Related Articles