रांची : झारखंड सरकार द्वारा पेसा कानून की नियमावली को मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की ने इसके जल्द क्रियान्वयन की मांग की है। उन्होंने कहा कि पेसा कानून लागू होने से झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों, विशेषकर आदिवासियों और मूलवासियों को उनके अधिकार मिलेंगे और यह राज्य की दशा और दिशा में सकारात्मक बदलाव लाएगा।
बंधु तिर्की ने कहा कि पेसा कानून ग्रामीणों की विकास संबंधी जरूरतों को पूरा करेगा और जमीन तथा संसाधनों की लूट को रोकेगा। इसके साथ ही, इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं पर भी नियंत्रण किया जा सकेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अनुरोध किया कि इस कानून को जमीनी स्तर पर जल्द लागू किया जाए ताकि ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिल सके।
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि पेसा कानून लागू होने से ग्राम सभा की भूमिका और प्रभावशीलता बढ़ेगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही को समझते हुए ईमानदारी और जागरूकता के साथ काम करें। तिर्की ने विश्वास जताया कि पेसा कानून से ग्रामीण क्षेत्रों में न केवल विकास होगा बल्कि आदिवासी और मूलवासी समुदायों को उनके अधिकार और संसाधनों पर नियंत्रण भी मिलेगा।

 
														
