सेंट्रल डेस्क : अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को शपथ ली। इसके साथ ही नमस्ते ट्रंप की शुरुआत हो गई। उनके साथ जेडी वेंस ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। शपथ लेते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अभिभाषण में साफ किया कि उनकी नीति अमेरिका फर्स्ट ही रहेगी। ट्रंप ने कहा आज ही से से बदलाव कि शुरुआत होगी। दुनिया हमारा इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। अमेरिका में अवैध घुसपैठ अब नहीं होगी। ट्रंप ने बॉर्डर पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही कहा है कि घुसपैठ रोकने के लिए सेना भेजेंगे।
कमला हैरिस को हरा राष्ट्रपति बने है ट्रंप
गौरतलब है कि ट्रंप ने पिछले साल हुए आम चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर शानदार वापसी की और चार साल के अंतराल के बाद राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले वह अमेरिकी इतिहास में दूसरे व्यक्ति बन गए हैं। राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे थे, लेकिन उन्होंने हौसला बुलंद रखा। स्विंग स्टेट्स में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को बड़े अंतर से हराया और दोनों सदनों में बहुमत हासिल किया।
पिछले 40 वर्षों में यह पहली बार हुआ कि किसी राष्ट्रपति ने कैपिटल सीढ़ियों पर शपथ नहीं लिया। डोनाल्ड ट्रंप भीषण ठंड पड़ने के पूर्वानुमान के कारण कैपिटल रोटुंडा में बंद जगह पर पद की शपथ लेते नजर आए।
35 शब्दों में ली शपथ
अमेरिकी के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स उन्हें शपथ दिलाई। ट्रंप ने संविधान की रक्षा के नाम पर 35 शब्दों की शपथ ली। अपने पहले कार्यकाल के समय ट्रंप ने शपथ के बाद 16 मिनट का भाषण दिया था।
Read Also: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली, अमरीका को फिर महान बनाने पर दिया जोर