नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम को लेकर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार यह दावा कर रहे हैं कि यह सीजफायर अमेरिका ने कराया है। यह सातवीं बार है जब ट्रंप ने, भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम में अमेरिका की भूमिका की बात कही है। शुक्रवार को खाड़ी देशों की अपनी यात्रा से लौटने के दौरान विमान में प्रेस वार्ता के क्रम में ट्रंप ने यह बात दोहराई। इसके विपरीत भारत पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि दोनों देशों के बीच सीजफायर में किसी तीसरे देश की मध्यस्थता नहीं है।
सीजफायर को बताया अमेरिका की बड़ी सफलता
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम को लेकर अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसे अमेरिका की एक बड़ी सफलता बताया। ट्रंप के अनुसार दोनों पड़ोसियों के बीच गुस्से का इतना स्तर अच्छी बात नहीं। यह बातें ट्रंप ने 16 मई को एयरफोर्स वन विमान में प्रेस वार्ता के दौरान कही। इससे पहले एक बार ट्रंप अपने ही बयान से पलटे थे और उन्होंने कहा था कि अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर नहीं कराया।
10 मई को हुआ था संघर्ष विराम
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, भारत द्वारा इसका बदला ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से लिया गया था। इसमें पाकिस्तान में 9आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर, उन्हें ध्वस्त कर दिया गया था। इसमें बड़ी संख्या में कई आतंकवादी भी मारे गए थे। आपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान द्वारा युद्ध की स्थिति उत्पन्न कर दी गई। दोनों देशों की तरफ से ड्रोन और मिसाइल हमले किए जाने लगे थे। इसके बाद 10 मई को संघर्ष विराम हुआ। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस संघर्ष विराम का श्रेय स्वयं ले रहें हैं।
Read Also- जब भारतीय मिसाइल ने हमला बोला, तब मैं स्विमिंग कर रहा था : पाकिस्तानी पीएम