सेंट्रल डेस्क। अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप की सरकार बनने वाली है। 78 साल की उम्र में ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने अपनी प्रतिद्धवंद्धी कमला हैरिस को हराया है। अपने भाषण में ट्रंप ने कहा कि अब ये अमेरिका का स्वर्ण युग होगा। अपनी जीत पर ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका में अब तक का सबसे महान राजनीतिक आंदोलन है।
पीएम मोदी ने दी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई प्रेषित की। मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई। उन्होंने कहा आइए एक साथ मिलकर अपने लोगं की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें। इसके साथ ही मोदी ने ट्रंप के साथ की 4 तस्वीरें भी साझा की।
फ्रांस ने क्यों कहा, यूरोप अपना भाग्य खुद तय करें
ट्रंप की जीत पर फ्रांस द्वारा आधिकारिक जारी बयान में कहा गया है कि यूरोप को अब अपने भाग्य की बागडोर खुद संभालनी चाहिए। फ्रांस सरकार के प्रवक्ता मौड ब्रेगियन ने कहा कि अब ये नहीं सोचना चाहिए कि अमेरिका क्या करेगा। बल्कि ये सोचना चाहिए कि यूरोप क्या करने में सक्षम है। आगे उन्होंने कहा कि रक्षा, औद्योगिक सुधार औऱ डीकार्बोनाइजेशन के क्षेत्र में यूरोप को अपना भाग्य खुद तय करना चाहिए।
अमेरिका में स्वर्ण काल की शुरूआत होगी- डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत हासिल की। राष्ट्रपति चुनाव में इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की गिनती जारी है। कुल 538 इलेक्टोरल वोट हैं और जीत के लिए 270 वोटों की जरूरत होती है। डोनाल्ड ट्रंप ने वेस्ट पाम बीच पर एक भाषण के दौरान अपने समर्थकों के समक्ष चुनाव जीतने की घोषणा की और कसम खाई कि अब अमेरिका में स्वर्ण काल की शुरूआत होगी।
जीत के बाद ट्रंप ने कहा कि हम बॉर्डर से लेकर हर जगह सब कुछ ठीक करने वाले है। हमारे पास एक ऐसा देश है, जिसे मदद की जरूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे है। आज का दिन ऐतिहासिक है और इसका कारण है कि हमने सारी बाधाओं को पार कर लिया है। अमेरिका की जनता को धन्यवाद देते हुए ट्रंप ने कहा कि मैं आपके लिए, आपके परिवार और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। शरीर के हर सांस के साथ, मैं तब तक आराम नहीं करूंगा, जब तक कि हम वह मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका न बना लें। यह वाकई में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा।