Home » शपथ ग्रहण करते ही ट्रंप लेंगे 25 कड़े निर्णय, पूरी दुनिया पर होगा असर

शपथ ग्रहण करते ही ट्रंप लेंगे 25 कड़े निर्णय, पूरी दुनिया पर होगा असर

सरकार में आते ही ट्रंप कुछ दिनों के भीतर एक्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किए जाएंगे। इस पूरे काम की जिम्मेदारी ट्रंप के पुराने सहयोगी स्टीफन मिलर को सौंपा गया है। मिलर व्हाइट हाउस में चीफ एडवाइजर भी है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: आने वाले साल में 20 जनवरी को Donald Trump अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे, जो अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में एक ग्रैंड समारोह में होगा। ट्रंप की ओर से उनके मंत्रिमंडल के सारे सदस्य चुन लिए गए हैं। इनमें कई भारतीय नाम भी शामिल हैं। अब इस बात की चर्चा जोरों पर है कि ट्रंप शपथ ग्रहण करते ही कुछ ऐसे फैसले लेने वाले हैं, जिसका असर पूरी दुनिया पर पड़ सकता है।

तैयार किए जा चुके है ड्रॉफ्ट
जैसा कि ट्रंप ने पहले ही कहा था कि वे शपथ लेते ही तेजी से काम शुरू कर देंगे। एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रंप शपथ के तुरंत बाद ऐसे 25 फैसलों पर साइन करने वाले है, जिसका असर व्यापक होगा। इन एक्जीक्यूटिव निर्णयों का ड्राफ्ट पहले ही तैयार किया जा चुका है। खबर है कि ट्रंप अपने काम के पहले दिन को यादगार बनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी टीम को आदेश भी दे दिया है।

पहले कार्यकाल में भी लिए थे चौंकानेवाले फैसले
ट्रंप ने अपने पहले के कार्यकाल के दौरान भी कई चौंकाने वाले फैसले लिए थे, जिसे बाइडेन सरकार ने सत्ता में आते ही तुरंत पलट दिया था। जो बाइडेन ने शपथ लेते ही 17 निर्णयों को पलटने के आदेश पर दस्तख्त किए, जो ट्रंप द्वारा लिए गए थे। ट्रंप के प्रवक्ता कैरोलिन कहते है कि अमेरिका की जनता को भरोसा है, कि ट्रंप ने जो वादे किए है, वो पूरे होंगे।

पुराने सहयोगी स्टीफान मिलर को सौंपी जिम्मेदारी
सरकार में आते ही ट्रंप कुछ दिनों के भीतर एग्जिक्यूटिव ऑर्डर जारी किए जाएंगे। इस पूरे काम की जिम्मेदारी ट्रंप के पुराने सहयोगी स्टीफन मिलर को सौंपा गया है। मिलर व्हाइट हाउस में चीफ एडवाइजर है। इन ऑर्डर्स में सबसे अहम इमिग्रेशन का मुद्दा है। एक टीवी चैनल से बात करते हुए ट्रंप ने कहा था कि वो पहले दिन जन्मजात नागरिकता वाले प्रावधान को खत्म करने की योजना बना रहे हैं। अमेरिका में जन्म लेने वाले हर व्यक्ति को पैदा होते ही अमेरिकी नागरिकता मिल जाती है। फिर चाहे उसके माता-पिता किसी भी देश के हो।

राजनीतिक विशेषज्ञ मानते है कि ट्रंप की कई नीतियों को अदालती कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है। ट्रंप की टीम का कहना है कि वे किसी भी चुनौती के लिए तैयार है।

Related Articles