Home » रांची : तलवार से मारकर जख्मी करने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

रांची : तलवार से मारकर जख्मी करने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : बेड़ो थाना पुलिस ने तलवार से मारकर बजरंग गोप को जख्मी करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में कोले महतो और भीम महतो शामिल हैं।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गत दो जून को गोयदा गोप ने लिखित आवेदन दिया था कि इनके पुत्र बजरंग गोप पर फुलेश्वर महतो, भीम महतो, बानेशवर महतो, भगत महतो, बासुदेव महतो, राम महतो ,कोले महतो, अनिल महतो और सुनिल महतो ने तलवार से जान मारने की नियत से हमला कर दिया। उसके सिर, गर्दन एवं चेहरा पर गंभीर जख्म कर दिया। जख्मी बजरंग गोप को ग्रामीणों ने आनन-फानन में बेड़ो स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया।

एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में शामिल दो आरोपितों को घर से गिरफ्तार किया । पूछताछ के दौरान इन लोगों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। पुलिस मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।

Related Articles