मुंबई : मुंबई और ठाणे में साइबर क्राइम के दो हैरान कर देने वाले मामले सामने आए हैं। इन घटनाओं में एक सेवानिवृत्त कैप्टन और एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी को लाखों-करोड़ों की ठगी का शिकार बनाया गया।
मुंबई में पूर्व कैप्टन से 11.16 करोड़ की ठगी
मुंबई में 75 वर्षीय रिटायर्ड कैप्टन को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर भारी मुनाफे का लालच देकर चार महीनों में 11.16 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी की गई।
कैसे बनाया कैप्टन को निशाना?
एक अधिकारी के अनुसार, कैप्टन की शेयर बाजार में गहरी रुचि थी। साइबर अपराधियों ने उनका विश्वास जीतने के लिए उन्हें मुनाफा दिखाया और फिर मुनाफा निकालने के बहाने 20% सर्विस टैक्स मांग लिया। पीड़ित को ठगी का एहसास होने पर उन्होंने दक्षिण साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी कैफ इब्राहिम मंसूरी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कुख्यात साइबर अपराधी कैफ इब्राहिम मंसूरी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 33 डेबिट कार्ड, 12 चेक बुक और 12 बैंक खातों की जानकारी मिली। जांच में खुलासा हुआ कि मंसूरी ने पीड़ित के 44 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए थे। पुलिस के मुताबिक, आरोपी और उसके साथियों ने पीड़ित से 22 बार रकम स्थानांतरित करवाई। मामले में अभी जांच जारी है।
ठाणे में रिटायर्ड बैंककर्मी से 3.57 करोड़ की ठगी
ठाणे जिले में एक 74 वर्षीय सेवानिवृत्त बैंककर्मी को वीडियो कॉल पर पुलिसकर्मी बनकर धमकी देकर 3.57 करोड़ रुपये ठगने की घटना सामने आई।उल्हासनगर निवासी पीड़ित को व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले शख्स ने एक अन्य व्यक्ति से बात कराई। जालसाज ने पीड़ित को डराते हुए अलग-अलग बैंक खातों में 3.57 करोड़ रुपये स्थानांतरित करवा लिए।
प्राथमिकी दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 418(4) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। ठगी से जुड़े बैंक खातों और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है।