Home » Jharkhand News : डोभा में डूब कर दो मासूम बच्चों की हो गई मौत, गांव में पसरा मातम

Jharkhand News : डोभा में डूब कर दो मासूम बच्चों की हो गई मौत, गांव में पसरा मातम

by Rakesh Pandey
Children died due to drowning in Khunti, Jharkhand Dobha accident, Khunti Azad Road accident, children drowning incident, news of death in Dobha, Jharkhand news, mourning in Khunti, children drowned in farm Dobha, Hamza Ansari, Shamad Ansari death
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : झारखंड में खूंटी जिले के आजाद रोड बस्ती में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां डोभानुमा गड्ढे में डूब कर दो बच्चों की जान चली गई। मृतकों की पहचान मोहम्मद सुहेब अंसारी के 10 वर्षीय बेटे हमजा अंसारी और मोहम्मद मुराद अंसारी के 11 वर्षीय बेटे शमद अंसारी के रूप में हुई है। शमद के पिता मुराद अंसारी फिलहाल कतर में काम करते हैं। उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है।


जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 1 बजे चार बच्चे महादेव मंडा क्षेत्र के निचले हिस्से में घूमने गए थे। वहां खेत के पास बने डोभा में पानी देखकर हमजा और शमद नहाने के लिए उतर गए। नहाते वक्त दोनों बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे। इस दौरान वहां मौजूद फैजान अंसारी और फैजल अंसारी घबराकर भाग गए, लेकिन घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।


स्थानीय लोगों ने बताया कि यह गड्ढा खेती के लिए खोदा गया था, लेकिन उसकी सुरक्षा के लिए कोई घेराव नहीं किया गया था, जिससे यह हादसा हो गया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है। घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

Read Also- Jharkhand Crime News : रेहला थाना क्षेत्र में चोरी : रिटायर्ड DSP, रेलवे अधिकारी व शिक्षक समेत चार घरों को बनाया निशाना

Related Articles