- 1.90 ग्राम नशीले पदार्थ बरामद, मोबाइल व रुपये भी जब्त
- सिटी एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
रांची : पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते और देसी पिस्टल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में हिमांशु यादव उर्फ लालू यादव और सुशांत यादव उर्फ विक्की यादव शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से सिल्वर फॉईल में लपेटा हुआ 20 पुड़िया (1.90 ग्राम) बरामद किया है। तलाशी के दौरान इनके पास से एक देसी पिस्टल भी बरामद हो गई। साथ ही पुलिस ने इनके मोबाइल और 1300 नकग को भी जब्त कर लिया। इस मामले की जानकारी रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी। इसके बाद पुलिस ने दानों अपराधियों को जेल भेज दिया।

घेराबंदी कर दबोचे गए दोनों अपराधी
एसपी ने बताया कि रांची एसएसपी को सूचना मिली थी कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के लाह कोठी स्थित अमरूद मैदान के पास अवैध नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री हो रही है। इसके बाद कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम ने अमरूद मैदान के पास घेराबंदी शुरू की। पुलिस को देखकर दोनों अपराधी भागने लगे। पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर धर दबोचा।
पूछताछ में कबूला जुर्म
एसपी ने आगे बताया कि दोनों अपराधियों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान हिमांशु यादव के पास से प्लास्टिक के पुड़िया में सिल्वर फॉयल में लपेटा हुआ 11 पुड़िया ब्राउन शुगर (1.20 ग्राम) बरामद किया गया। हिमांशु के कमर से एक देसी पिस्टल भी मिला। जिसके बट में दोनों तरफ गोल्डन रंग को स्टार बना हुआ है
पकड़े गए अपराधी सुशांत यादव उर्फ विक्की यादव की तलाशी लेने पर 09 पुड़िया ब्राउन शुगर (0.70 ग्राम) बरामद किया है। पूछताछ में दोनों अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने अपराधिों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
सासाराम से तस्करी कर लाते थे रांची
एसपी ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ में पता चला है कि वे ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री का काम करते है। उन्होंने बताया कि बिहार के सासाराम से एक महिला के पास से ब्राउन शुगर खरीदकर रांची लाते है। फिर इन्हें संबंधित ग्राहकों को बेच देते हैं। पुलिस इसमें शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि जल्द ही ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में शामिल लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शाम ढलते ही लगता था नशेड़ियों का जमावड़ा
जानकारी के अनुसार, रातू रोड लाह कोठी स्थित अमरूद मैदान में शाम ढलते ही नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है। बड़ी संख्या में नशेड़ी यहां पहुंचते हैं। साथ ही नशे का कारोबार भी करते हैं। पुलिस ने जिस अपराधी लालू यादव को गिरफ्तार किया है, वह पहले भी जेल जा चुका है। जेल से निकलने के बाद लाल अपराधियों के साथ गठजोड़ कर रहा था। साथ ही गैरकानूनी कामों में इसकी भूमिका बढ़ती जा रही थी।
लगातार मिल रही थी सूचना
पुलिस ने बताया ने बताया कि लाल यादव एक शातिर अपराधी है। लालू यादव ब्राउन शुगर और हथियार की तस्करी करता है। पिछले कुछ दिनों से पुलिस को लगातार इसकी सूचना मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए लालू को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ली जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि बरामद हथियार किसके पास पहुंचना था।
पुलिस की मूवमेंट को करता था ट्रैक
जानकारी के अनुसार, लाल यादव ऐसी जगह जमावड़ा लगाता था जहां से वह पुलिस की मूवमेंट को आसानी से ट्रैक कर सके। दूर से ही पुलिस को आते देखा वह फरार हो जाता था। लेकिन इस बार पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने सबसे पहले वैसे जगह को ब्लॉक कर दे दिया जहां से उसके भागने की संभावनाएं थी।
10 अक्टूबर को डीजीपी ने हजारीबाग में की थी हाई लेवल मीटिंग::::
बीते 10 अक्टूबर 2024 को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने हजारीबाग के समाहरणालय में हाई लेवल मीटिंग की थी। इस दौरान उन्होंने पुलिस अफसर को सख्त चेतावनी भी दी थी। डीजीपी ने स्पष्ट कहा था की नशे के कारोबार में पुलिस की संलिप्ता पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नशे के कारोबार पर लगाम लगाने का आदेश दिया था।