जमशेदपुर : साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज के वाणिज्य संकाय द्वारा भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग, पूर्वी क्षेत्र प्रशिक्षण बोर्ड (BOPT) कोलकाता के सहयोग से दो दिवसीय अप्रेंटिसशिप सह रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य छात्रों को करियर के बेहतर अवसर प्रदान करना था। इस आयोजन में छात्रों, उद्योग विशेषज्ञों और भर्तीकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का उद्घाटन: एसडीओ शताबदी मजूमदार ने की शुरुआत
कार्यक्रम का उद्घाटन धालभूम एसडीओ शताबदी मजूमदार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटने में व्यावहारिक प्रशिक्षण और अप्रेंटिसशिप के महत्व पर जोर दिया। मजूमदार ने छात्रों से अपील की कि वे इस मौके का लाभ उठाकर नियोक्ताओं से बातचीत करें और अपने करियर के अवसरों की दिशा तय करें।
अप्रेंटिसशिप और प्रशिक्षण के लाभ पर चर्चा
मौली ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को NATS योजना के तहत अप्रेंटिस और प्रतिष्ठानों के लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने BOPTER के विजन और मिशन की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। साथ ही करीम सिटी कॉलेज, उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार और झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया, जिससे इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सका।
30 प्रतिष्ठानों का हिस्सा बनना, छात्रों के लिए मौका
इस पहले दिन के रोजगार मेले में टाटा स्टील लिमिटेड, टाटा मोटर्स, टिमकेन इंडिया लिमिटेड, BCCL, सीएमपीडीआई, आरएसबी ट्रांसमिशन इंडिया लिमिटेड, टाटा ब्लू स्कोप स्टील लिमिटेड जैसे प्रतिष्ठान शामिल हुए। इन प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों ने छात्रों के साथ संवाद किया और उन्हें संभावित रोजगार के अवसर प्रदान किए।
कार्यक्रम के समापन पर विचार
करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज़,ने BOPT को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। वहीं, डॉ. एमएम नजरी, वाणिज्य विभाग के प्रमुख और अप्रेंटिस कम जॉब मेले के समन्वयक ने अप्रेंटिसशिप और व्यावहारिक अनुभव के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आले अली, भूगोल विभाग के प्रमुख ने की और डॉ. अफताब आलम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।