Home » करीम सिटी कॉलेज में दो दिवसीय रोजगार मेले की शुरुआत: पहले दिन 1200 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार

करीम सिटी कॉलेज में दो दिवसीय रोजगार मेले की शुरुआत: पहले दिन 1200 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार

by Rakesh Pandey
करीम सिटी कॉलेज में दो दिवसीय रोजगार मेले की शुरुआत
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज के साकची कैंपस में दो दिवसीय अप्रेंटिस सह रोजगार मेला की शुरुआत गुरुवार को हुई। इसमें टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, अशोका स्काई मेटलस प्रा. लि. JCACPL सहित पच्चास से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं। तीस कंपनियों ने पहले दिन भाग लिया।बाकी कंपनियां दूसरे दिन भाग लेंगी।

करीम सिटी कॉलेज में दो दिवसीय रोजगार मेले की शुरुआत

इस रोजगार मेले में तीन हजार से अधिक रोजगार के इच्छुक बीई, डिप्लोमा एवं सामान्य ग्रेजुएट युवकों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया। यह युवा दो दिनों में अपनी पसंद की कंपनियों के साक्षात्कार प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं।पहले दिन लगभग बारह सौ युवकों ने साक्षात्कार दिया।

इस रोजगार मेले का उद्घाटन समारोह कॉलेज ऑडिटोरियम में पूर्वाहण ग्यारह बजे हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. जयन्त शेखर व व्यवहारिक प्रशिक्षण बोर्ड के असिस्टेंड डायरेक्टर के चंद्रामौली शामिल हुए।

रजिस्ट्रार ने पहल की सराहना की

मुख्य अतिथि डा. जयन्त शेखर ने कोल्हान विश्वविद्यालय की तरफ से सभी अधिकारियों तथा विभिन्न कंपनियों से आए हुए प्रतिनिधियों का स्वागत किया। कहा कि जिस स्तर की प्रतिभा हमारे झारखंड में है, वह और कहीं नहीं मिलेगी। उन्होंने इस पहल की सराहना की।

आगे भी युवाओं के लिए उपलब्ध कराएंगे ऐसे अवसर

के चंद्रमौली ने अपने संबोधन में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार नेशनल अप्रेन्टिसशिप ट्रेनिंग स्कीम चला रही है। इसके तहत अप्रशिक्षित स्नातक तथा डिप्लोमा वाले युवकों को अलग अलग कंपनियों में एक साल का प्रशिक्षण मुहैया कराया जायगा। जिसमें उन्हें स्टाइपेन के साथ साथ प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा। एक के साल के प्रशिक्षण के बाद उनकी नियुक्ति स्थाई तौर पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगे भी युवाओं के लिए इस प्रकार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

युवाओं के लिए इस प्रकार का रोजगार मेला जरूरी: प्रिंसिपल

कॉलेज के प्राचार्य डा. मोहम्मद रेयाज ने अतिथियों तथा विभिन्न कंपनियों से आए हुए प्रतिनिधियों का स्वागत करने के बाद अपने संबोधन में यह कहा कि देश में नौजवानों के सामने रोजगार की बड़ी समस्या है। इस हालत में इस रोजगार मेले का आयोजन करना मैं अपना सौभाग्य समझता हूं।

कॉलेज के वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष और नोडल ऑफिसर NATS डा. मोहम्मद मोअज्जम नज़री ने बताया कि छात्रों के बीच प्रशिक्षण का होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण से उनके अंदर कुशलता एवं योग्यता का गुण आता है। जिससे उन्हें स्थाई तौर पर अच्छे पैकेज के साथ रोजगार मिल सकते हैं।

READ ALSO : एयरबस ने भारतीय वायु सेना प्रमुख को सौंपा सी 295 विमान, भारतीय वायु सेना की बढ़ी ताकत

Related Articles