Home » Jamshdepur Road Accident : नेशनल हाईवे 33 पर पिपला के पास सड़क हादसे में दो की मौत

Jamshdepur Road Accident : नेशनल हाईवे 33 पर पिपला के पास सड़क हादसे में दो की मौत

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 33 पर पिपला के पास रविवार रात हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दिगंबर सिंह (45) और किशोर दयाल सिंह की बाइकें आपस में टकरा गईं। हादसे के बाद दिगंबर सिंह की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जबकि दयाल सिंह की मौत पहले ही हो चुकी थी।

दिगंबर सिंह बड़ाबांकी के रहने वाले थे और वह पेशे से राजमिस्त्री थे। उनके दो बच्चे भी हैं। दिगंबर सिंह को गंभीर चोटें आई थीं, जिनका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा था, लेकिन वह बच नहीं सके और उनकी मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि दयाल सिंह (16) मालियंता गांव का निवासी था और अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। उसी दौरान दिगंबर सिंह की बाइक से उसकी टक्कर हो गई। दयाल सिंह की बाइक पर दो अन्य युवक, प्रभाकर सिंह और रत्नाकर सिंह भी बैठे थे। दोनों का इलाज अभी एमजीएम अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

दिगंबर सिंह की बाइक पर उनके साढू गौरी प्रसाद भी सवार थे। गौरी प्रसाद को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज रिम्स में चल रहा है। उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। हादसा अत्यधिक गति और लापरवाही के कारण हुआ बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।

Read also Jharkhand News : प्रेमिका की सगाई से आहत प्रेमी ने खाया कीटनाशक, हालत गंभीर

Related Articles