राजमहल : तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम हुई दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गये। लालबान के समीप बाइक से गिरने से लालमाटी निवासी 50 वर्षीय विजय भुवानिया घायल हो गये। उन्हें ईलाज के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल ले गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उधर, तीनपहाड़ बैंक मोड़ के समीप हुई दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो युवक घायल हो गये।
बोरियो की ओर से तीनपहाड़ की ओर बोरियो निवासी 25 वर्षीय बसु हांसदा, 28 वर्षीय अजय मरांडी व 19 वर्षीय मीनू हांसदा बाइक से जा रहे थे। उनकी बाइक खड़े ट्रेलर से जा भिड़ी जिससे मौके पर मीनू हांसदा की मौत हो गई वहीं अन्य दो की स्थिति नाजुक है।