Home » X Subscription को लेकर दो प्लान लांच, हर महीने देने होंगे 1334 रुपए!

X Subscription को लेकर दो प्लान लांच, हर महीने देने होंगे 1334 रुपए!

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X को जब से एलन मस्क ने खरीदा है, तब से हर दिन कुछ न कुछ नया अपडेट हो रहा है। अब एक बार फिर एलन मस्क ने यूजर्स के लिए दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान्स लांच किए हैं। एक प्लान का नाम प्रीमियम प्लस टियर, तो दूसरे का नाम बेसिक है। इन प्लान्स को खरीदने पर क्या फायदा होने वाला है और कीमत क्या है? चलिए इसके बारे में बताते हैं। अगर आप X Premium Plus Tier प्लान चुनते हैं, तो आपको प्लेटफॉर्म पर एड-फ्री एक्सपीरियंस का फायदा मिलेगा।

कीमत कितनी है?

बेसिक टियर प्लान की कीमत हर माह 3 डॉलर (लगभग 250.24 रुपए) है, लेकिन ये प्लान एड-फ्री नहीं है, लेकिन इस प्लान में कुछ बेसिक फीचर्स मिलेंगे जैसे कि पोस्ट एडिट करना, लंबे टेक्स्ट और वीडियो पोस्ट करना और छोटे रिप्लाई बूस्ट जैसे फीचर्स का फायदा दिया जाएगा। वहीं, X Premium Plus Tier प्लान की कीमत 16 डॉलर प्रतिमाह (लगभग 1334.62 रुपए) है। एड-फ्री एक्सपीरियंस के अलावा इस प्लान के साथ आपको रिप्लाई बूस्ट फीचर दिया जाएगा। ये प्लान रेवेन्यू-शेयरिंग और अन्य क्रिएटर टूल्स के साथ आता है।

प्रीमियम प्लस प्लान में आप पोस्ट एडिट करने के साथ ही लंबे पोस्ट लिखने, लंबी वीडियो अपलोड करने, टेक्स्ट फॉर्मेटिंग, हाईलाइट पोस्ट, बुकमार्क फोल्डर्स, कस्टम नेविगेशन, एसएमएस टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन जैसे फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। मालूम हो कि पिछले एक साल में Elon Musk ने प्लेटफॉर्म के लिए रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए हर संभव कदम उठाए हैं। सबसे पहले सब्सक्रिप्शन प्लान्स को लाया गया और फिर न्यूजीलैंड और फिलिपींस में तो X को एक्सेस करने के लिए भी चार्ज करना शुरू कर दिया।

ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर भी

इलोन मस्क ने यूजर्स की सुविधा के लिए X में ही ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को जोड़ दिया है। इस फीचर के आने के बाद अब यूजर्स सीधे X से ही अन्य यूजर्स को कॉल कर पाएंगे।

READ ALSO : 700 दिनों तक चलने वाली बैटरी के साथ samsung Galaxy Smart Tag2 लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

Related Articles