नई दिल्ली : दिल्ली में रविवार तड़के दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली दई। पहला हादसा नारायणा इलाके में हुआ, जहां नशे की हालत में तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने से दो युवकों की मौत हो गई, वहीं दूसरा हादसा खानपुर में हुआ, जहां एक कार चालक ने रेड लाइट तोड़कर ट्रक से टक्कर मार दी, जिसमें चार लोग घायल हो गए।नारायणा के गोस्वामी गिरधारी लाल मार्ग पर सुबह 2:30 बजे एक मारुति सियाज़ कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
पुलिस को सुबह 3 बजे सूचना मिली कि कार में सवार चार युवक घायल हो गए हैं। सभी को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया, जहां लक्षित नेगी (22) और यश वर्मा (21) की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं यश गुप्ता (22) और हिमांशु (23) गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सभी युवक नशे में प्रतीत हुए।
प्राथिमक जांच में ट्रैफिक इंजीनियरिंग में कोई खामी नहीं पाई गई है। हादसे का कारण नशे की हालत में काफी तेज रफ्ऱ्तार में तेज रफ्तार ड्राईविंग किया जाना पाया गया है। वैसे पुलिस अभी इसके कारण की सटीक जांच कर रही है। रायणा पुलिस ने एफआईआर नंबर 0160 दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है।दूसरी घटना खानपुर में हुई, जहां पीएस अंबेडकर नगर के ट्रॉमा सेंटर से मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) की सूचना मिली। घायल फरीदाबाद निवासी सुमित (24) ने बताया कि वह अपनी कार चला रहा था और उसके साथ तीन दोस्त सवार थे।
उसने खानपुर रेड लाइट तोड़ दी, जिसके बाद उसकी कार ने पीछे से एक ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में सुमित और उसके तीनों दोस्तों को मामूली चोटें आईं।चारों घायल खुद एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और इलाज कराया। पुलिस को कोई पीसीआर कॉल नहीं मिली, और घायलों ने कोई कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। वैसे पुलिस ने जानकारी के बाद बयान के आधार पर मामला को दर्ज कर लिया है।
Read Also- MOON SIGHTED IN LUCKNOW : लखनऊ में चांद का हुआ दीदार , कल अदा की जाएगी ईद-उल-फितर की नमाज