जमशेदपुर, झारखंड : यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) के तुरामडीह खदान में काम कर रहे एक ठेका मजदूर जयराम हांसदा की काम के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। मजदूर की मौत को लेकर जनप्रतिनिधियों और यूसील प्रबंधन के बीच बैठक की गई, जिसमें मृतक के परिवार के लिए कई अहम मांगें रखी गईं।
परिजनों को न्याय दिलाने की मांग
बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने मृतक जयराम हांसदा के परिवार को त्वरित न्याय देने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय पर निर्णय नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
ये प्रमुख मांगें की गईं
मृतक के आश्रित को UCIL में स्थायी नौकरी
परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा
मृतक के तीनों बच्चों को UCIL स्कूल में नि:शुल्क शिक्षा
बैठक में शामिल रहे ये लोग
वार्ता में केरूआडुंगरी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष कान्हु मुर्मू, झामुमो प्रखंड सचिव जगत मार्डी, जेएलकेएम के भागीरथी हांसदा, बिक्रम टुडू, भागमत मार्डी सहित कई स्थानीय प्रतिनिधि और संगठन शामिल रहे।
प्रबंधन की ओर से जादूगोड़ा पर्सनल एचओडी राकेश कुमार, केमिकल सुपरीटेंडेंट एन नायक, पर्सनल मैनेजर गिरीश कुमार गुप्ता, डीजीएम पर्सनल आरके सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
UCIL प्रबंधन ने विचार का दिया आश्वासन
यूसील की ओर से बैठक में रखी गई मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया गया है। हालांकि अब तक किसी भी मांग पर औपचारिक सहमति नहीं बनी है।
Read also Jamshedpur Firing : जमशेदपुर में रंगदारी नहीं देने पर युवक को गोली मारी, हालत गंभीर

 
														
 
	