जमशेदपुर: UG final semester : काेल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातक (सत्र 2021-24) फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा के लिए केंद्राें की सूची जारी कर दी है। इसके तहत यह परीक्षा दाे पालियाें में 21 परीक्षा केंद्राें पर हाेगी। इसकी पहली पाली सुबह 10 बजे से दाेपहर 1 बजे तक जबकि दूसरी पाली दाेहपर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित हाेगी। जिन काॅलेजाें काे परीक्षा केंद्र बनाया गया है
उनके प्रिंसिपलाें काे विवि ने केंद्राधीक्षक नियुक्त किया है। यह परीक्षा 20 अगस्त से शुरू हाेकर 28 अगस्त तक चलेगी। वहीं इसका एडमिट कार्ड 10 अगस्त के बाद जारी किया जाएगा। जिसे छात्र विवि की वेबसाइट से डाउनलाेड कर सकेंगे। काेल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में करीब 22 हजार परीक्षार्थी शामिल हाेंगे। ऐसे में कदाचार काे राेकने के लिए अलग अलग पांच टीमाें का गठन किया गया है। मालूम हाे कि यह परीक्षा करीब तीन महीने की देरी से हाे रही है।
UG final semester : इन केंद्राें पर हाेगी परीक्षा
एबीए काॅलेज, बहरागाेड़ा काॅलेज, घाटशिला काॅलेज, ग्रेजुएट काॅलेज, कोआपरेटिव काॅलेज, वर्कर्स काॅलेज, जेएलएलन काॅलेज, केएस काॅलेज सरायकेला, एलबीएसएम काॅलेज, महिला काॅलेज चाईबासा, सिंहभूम काॅलेज चांडिल, टाटा काॅलेज चाईबासा, करीम सिटी काॅलेज, पटमदा डिग्री काॅलेज, सेंट आगस्टिन काॅलेज, नाेवामुंडी काॅलेज, केएमपीएम वाेकेशनल काॅलेज, डिग्री काॅलेज मनाेहरपुर, माॅडल महाविद्यालय सरायकेला खरसांवा व एजेके काॅलेज चाकुलिया।
UG final semester : 12 केंद्राें पर 13 अगस्त से शुरू हाेगी पीजी पहले सेमेस्टर की परीक्षा:
काेल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातकाेत्तर (सत्र 2023-25) पहले सेमेस्टर के परीक्षा केंद्राें की सूची जारी कर दी है। केयू की ओर से इस परीक्षा के लिए कुल 12 केंद्र बनाए गए हैं। जहां छह हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। केंद्राें की सूची जारी करने के साथ ही केंद्राधीक्षकाें का नाम भी तय कर दिया गया है। जिन पर परीक्षा के सफल आयाेजन की जिम्मेदारी हाेगी। यह परीक्षा 13 अगस्त से दाे पालियाें में शुरू हाेगी और 24 अगस्त तक चलेगी। इसकी पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली दाेपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक संचालित हाेगी। इससे संबंधित एडमिट कार्ड अगस्त के पहले सप्ताह में विवि की वेबसाईट पर अपलाेड किया जाएगा। जहां से छात्र एडमिट कार्ड डाउनलाेड कर पाएंगे। मालूम हाे कि यह परीक्षा पूरे एक साल की देरी से शुरू हाे रही है।
UG final semester: यहां बनाया गया परीक्षा केंद्र:
विवि की ओर से जारी सेंटर लिस्ट पर नजर डालें ताे एबीएम काॅलेज, काेआपरेटिव काॅलेज, वर्कर्स काॅलेज, करीम सिटी काॅलेज जमशेदपुर, बहरागाेड़ा काॅलेज, घाटशिला काॅलेज, एसबी काॅलेज चांडिल, जेएलएन काॅलेज चक्रधरपुर, केएस काॅलेज सरायकेला, जीसी जैन काॅमर्स , टाटा काॅलेज व महिला काॅलेज चाईबासा का नाम शामिल है।