नई दिल्ली/UGC NET Admit Card 2024: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) नेट परीक्षा 18 जून काे हाेगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कि ओर से इस परीक्षा के लिए नेशनल सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गयी है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। इस बार एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है।
पहले परीक्षा सीबीटी मोड में होती थी, लेकिन अब पेन-पेपर मोड में होगी। इस परीक्षा के देश के 360 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं झारखंड में यह परीक्षा रांची, धनबाद, जमशेदपुर में हाेगी। अब नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हाेना बाकी है। जाे 15 या 16 जून काे जारी हाे सकती है। जिन उम्मीदवारों ने जून 2024 की नेट परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
UGC NET Admit Card 2024: नेट परीक्षा पैटर्न
यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर होते हैं- पेपर-1 और पेपर-2. पेपर-1 में 50 प्रश्न होते हैं, 100 प्वांट्स के लिए, जबकि पेपर-2 में 100 प्रश्न होते हैं, 200 प्वाइंट्स के लिए। प्रत्येक प्रश्न दो प्वाइंट्स के लिए होता है। हालांकि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
UGC NET Admit Card 2024: जेआरएफ, असिस्टेंट प्रोफेसर व पीएचडी के लिए आयोजित होती है परीक्षा
एनटीए हर साल यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन करता है। यह परीक्षा साल में दो बार होती है-पहली जून में और दूसरी दिसंबर में। यूजीसी नेट परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘सहायक प्रोफेसर’ और ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर’ के साथ ही पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए भी आयाेजित की जाएगी।