Home » Jamshedpur News : उलीडीह में 230 ग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, तस्करी में लंबे समय से था सक्रिय

Jamshedpur News : उलीडीह में 230 ग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, तस्करी में लंबे समय से था सक्रिय

उलीडीह थाना प्रभारी ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur ganaja recovered
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : उलीडीह थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए बुधवार की रात डिमना चौक के पास छापेमारी कर एक युवक को 230 ग्राम गांजा के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान गोविंदा डे के रूप में हुई है, जो गोलमुरी स्थित आकाशदीप प्लाजा के पीछे का निवासी है।

गुप्त सूचना के आधार पर उलीडीह थाना प्रभारी के निर्देश पर एसआई रविंद्र पांडेय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डिमना चौक को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस की मौजूदगी भांपकर आरोपी मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन जवानों ने पीछा कर उसे दबोच लिया।

तलाशी के दौरान उसके पास से 230 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसे वह बिक्री के उद्देश्य से लेकर आया था। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से गांजा तस्करी में लिप्त है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं और यह मादक पदार्थ कहां से सप्लाई होता है।

उलीडीह थाना प्रभारी ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। आम जनता से भी अपील की गई है कि यदि कहीं पर भी नशे से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियां दिखें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर में एमजीएम अस्पताल के पास धंसी सड़क अब हो रही दुरुस्त, एक लेन पर टू-व्हीलर ट्रैफिक शुरू

Related Articles

Leave a Comment