Home » Rajnath Singh : अखनूर सेक्टर के टांडा आर्टिलरी ब्रिगेड में केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कह- BJP सरकार का कश्मीर और दिल्ली के साथ समान व्यवहार

Rajnath Singh : अखनूर सेक्टर के टांडा आर्टिलरी ब्रिगेड में केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कह- BJP सरकार का कश्मीर और दिल्ली के साथ समान व्यवहार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जम्मू : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के बीच की दूरी को खत्म करने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार कश्मीर और दिल्ली के साथ समान व्यवहार करती है। वे यहां अखनूर सेक्टर के टांडा आर्टिलरी ब्रिगेड में आयोजित नौवीं सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस रैली में बोल रहे थे।

कश्मीर को मुख्यधारा में लाने की कोशिशें
रक्षा मंत्री ने कहा, “पिछली सरकारों ने कश्मीर के साथ अलग व्यवहार किया, जिससे इस क्षेत्र के लोगों का दिल्ली से जुड़ाव नहीं हो सका जैसा होना चाहिए था। हम अतीत को नहीं देखना चाहते, लेकिन हमारी सरकार की सबसे बड़ी सफलता यह है कि हम कश्मीर और बाकी भारत के बीच ‘दिलों की दूरी’ को कम कर रहे हैं।” उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की भी सराहना की और उन्हें इस दूरी को कम करने के प्रयासों के लिए बधाई दी।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) पर बयान
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक की भारत के खिलाफ टिप्पणियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पीओके के बिना जम्मू-कश्मीर अधूरा है और यह क्षेत्र भारत का अभिन्न हिस्सा है।

पूर्व सैनिकों को शुभकामनाएं
राजनाथ सिंह ने मकर संक्रांति और नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अखनूर में उनके साथ उपस्थित पूर्व सैनिकों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि “हम अपने दिल में अखनूर या कश्मीर को दिल्ली के समान ही महत्व देते हैं।

Read Also- Jharkhand municipal Election Case Hearing : झारखंड में नगर निकाय चुनाव की देरी पर हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, अगली सुनवाई 16 जनवरी को

Related Articles