मुंगेली/रायपुर : केंद्रीय राज्य मंत्री और बिलासपुर के सांसद, तोखन साहू ने शुक्रवार को दावा किया कि इस बार झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में झारखंड की जनता ने कई कठिनाइयों का सामना किया है और पूर्व सरकार ने जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हो सके। इसके चलते जनता में आक्रोश बढ़ा है, जो इस बार भाजपा को मजबूत बहुमत दिलाएगा।
तोखन साहू मुंगेली जिले के लोरमी में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा के समापन अवसर पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने झारखंड में भाजपा की सरकार बनने को लेकर विश्वास जताया और राज्य की जनता के मुद्दों पर केंद्र सरकार की प्राथमिकता को स्पष्ट किया।
किसानों के धान की खरीदारी पर की गारंटी
केंद्रीय मंत्री ने किसानों के लिए धान खरीद की व्यवस्था पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “विष्णुदेव साय की सरकार ने जो वादे किए थे, उनमें से एक वादा यह था कि मोदी सरकार की गारंटी के तहत किसानों के धान की खरीद सुनिश्चित की जाएगी। अब किसानों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि उनका धान सही दाम पर खरीदा जाएगा।” यह बयान राज्य में किसानों को आश्वस्त करने के लिए था, जहां पिछले कुछ समय से धान खरीद को लेकर कई सवाल उठ रहे थे।
श्री राम कथा में शामिल होकर लिया आशीर्वाद
इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद तोखन साहू ने कथा वाचक पं. सागर मिश्रा से श्रीराम कथा का श्रवण किया और आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा, “प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी लोरमी के मानस मंच में श्री राम कथा का आयोजन हुआ है, जो नगर के लिए गर्व की बात है। यहां के युवा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, यह सच में प्रेरणादायक है।” साथ ही, उन्होंने आयोजन की सफलता पर आयोजकों का धन्यवाद किया और मानस मंच समिति को अपने सांसद निधि से भवन निर्माण के लिए 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
राम कथा को बताया सामाजिक समरसता का प्रतीक
साहू ने इस अवसर पर श्री राम कथा को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम के समापन पर भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की गई और प्रसाद वितरण किया गया। इस प्रकार, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने ना सिर्फ राजनीतिक मुद्दों पर बात की, बल्कि धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में भी अपनी भागीदारी दिखाकर समाज में एकता और सामूहिक प्रयासों की अहमियत को उजागर किया।
Read Also– Rahul Gandhi : राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर गोड्डा में फंसा, कांग्रेस ने PM मोदी की सभा को बताया कारण