Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में यूनाइटेड क्लब के कर्मचारियों को 18 प्रतिशत बोनस, मिलेंगे अधिकतम ₹55,817

Jamshedpur News : जमशेदपुर में यूनाइटेड क्लब के कर्मचारियों को 18 प्रतिशत बोनस, मिलेंगे अधिकतम ₹55,817

कर्मचारियों के खाते में बोनस की रकम भेज दी जाएगी। बोनस होने के बाद कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। 18 प्रतिशत बोनस मिलने से कर्मचारी प्रसन्न हैं।

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur tata nagar girls recoveredd (1)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : दुर्गा पूजा को लेकर कंपनियों में बोनस समझौता होने का सिलसिला लगातार जारी है। यूनाइटेड क्लब, जमशेदपुर के प्रबंधन और कैंटीन होटल एंड रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के बीच वार्षिक बोनस समझौते पर शनिवार 20 सितंबर 2025 को हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत कर्मचारियों को 18% बोनस दिया जाएगा।

इस समझौते के अनुसार, अधिकतम बोनस राशि ₹55,817 और न्यूनतम बोनस राशि ₹26,042 तय की गई है। बोनस का भुगतान कर्मचारियों को 25 सितंबर 2025 तक कर दिया जाएगा। कर्मचारियों के खाते में बोनस की रकम भेज दी जाएगी। बोनस होने के बाद कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। 18 प्रतिशत बोनस मिलने से कर्मचारी प्रसन्न हैं। बोनस समझौता होने के बाद कर्मचारियों ने जश्न मनाया औन यूनियन नेताओं को धन्यवाद कहा।

प्रबंधन की ओर से यूनाइटेड क्लब के अध्यक्ष प्रोबल घोष ने और यूनियन की ओर से यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर प्रबंधन से रंजन के. सिंह, कुमार गोपाल, मनीष के. श्रीवास्तव, मनसवी दुआ राय और मोहम्मद परवेज मौजूद थे, जबकि यूनियन से बी.के. दिंदा, ददन सिंह, माधव हरपाल और राजू सोना उपस्थित रहे।

Read also Jamshedpur News : टाटानगर स्टेशन पर साउथ बिहार एक्सप्रेस से धर्मांतरण के लिए लाई गईं 17 नाबालिग लड़कियां बरामद, तीन युवक पकड़े गए

Related Articles

Leave a Comment