जमशेदपुर : भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर देश भर में राष्ट्रीय यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान मेरा युवा भारत के माध्यम से संचालित है, जिसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘जन भागीदारी आधारित विकसित भारत’ के संकल्प से प्रेरित है।
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अभियान की डिजिटल शुरुआत 6 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीया द्वारा मेरा भारत पोर्टल पर की गई। डिजिटल चरण में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन और Sardar@150 Young Leaders Program शामिल है, जिसके तहत चयनित 150 युवा राष्ट्रीय पदयात्रा में भाग लेंगे।
पूर्वी सिंहभूम जिले में दो जिला स्तरीय पदयात्राओं का आयोजन होगा। पहली पदयात्रा 26 नवंबर 2025 को बिष्टुपुर पटेल स्मारक से शुरू होकर ट्रैफिक सिग्नल-आउटर सर्किल रोड होते हुए पटेल स्मारक पर समाप्त होगी। दूसरी पदयात्रा 28 नवंबर 2025 को पटमदा में आयोजित की जाएगी।
राष्ट्रीय स्तर पर यह पद यात्रा गुजरात के करमसद से स्टैचू ऑफ यूनिटी तक लगभग 150 किलोमीटर की यात्रा के रूप में संपन्न होगी, जिसमें देश भर के चयनित युवा शामिल होंगे।

