Home » UP Weather Report Today : 18 अप्रैल से फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में बारिश की संभावना, तापमान में गिरावट से मिलेगी राहत

UP Weather Report Today : 18 अप्रैल से फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में बारिश की संभावना, तापमान में गिरावट से मिलेगी राहत

by Rakesh Pandey
Weather up
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों से गर्मी ने फिर से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पश्चिमी विक्षोभ के मद्धिम पड़ते ही अधिकतर इलाकों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि, मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है कि 18 अप्रैल से मौसम में फिर से बदलाव की संभावना है। इस दौरान राज्य के कई पूर्वी और पश्चिमी जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है।

दो दिन और तपिश बरकरार : Heat to Persist for Two More Days

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के अनुसार, 17 अप्रैल तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। दिन और रात के तापमान में लगातार वृद्धि होगी। मंगलवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 36.3°C और न्यूनतम तापमान 23.4°C दर्ज किया गया। रात के तापमान में 3.4 डिग्री की उछाल और दिन के तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़त देखी गई।

18 अप्रैल से मौसम में बदलाव : Weather Change from 18 April in UP

18 से 20 अप्रैल के बीच, एक नया पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई हवाओं के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश की संभावना बन रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इन दिनों छिटपुट बूंदाबांदी और आंशिक रूप से बादल छाए रहने की स्थिति बनी रहेगी। इससे दिन के तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से तात्कालिक राहत मिलेगी।

किन जिलों में होगी बारिश : Rain Likely in These UP Districts

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, बारिश और बूंदाबांदी का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और पश्चिमी जिलों जैसे…

लखनऊ

बाराबंकी

उन्नाव

हरदोई

कानपुर

प्रयागराज

वाराणसी

गाजीपुर

जौनपुर

बलिया

मानसून 2025 पूर्वानुमान : Monsoon Forecast 2025 for UP

मौसम विभाग ने जून से सितंबर 2025 तक के मानसून सीजन के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, इस वर्ष उत्तर प्रदेश में सामान्य से अधिक यानी 105% बारिश होने की संभावना है। हालांकि, बुंदेलखंड क्षेत्र में सामान्य से थोड़ी कम वर्षा हो सकती है।

गर्मी से राहत के संकेत : Relief from Heatwave Expected

18 अप्रैल से मौसम में बदलाव के साथ ही तापमान में गिरावट, बूंदाबांदी, और बादलों की मौजूदगी से गर्मी में थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि इससे पहले 15 से 17 अप्रैल तक दिन में तेज धूप और गर्म हवा का असर बना रहेगा। नागरिकों को सलाह दी गई है कि तेज गर्मी के दौरान धूप से बचाव के उपाय करें और पानी का अधिक सेवन करें।

Read Also- Bihar Weather Report Today : 23 जिलों में झमाझम बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट, 19 अप्रैल तक बिगड़ा रहेगा मौसम

Related Articles