लखनऊ : अगस्त 2025 में बैंकिंग से जुड़े ग्राहकों को सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि इस महीने कुल 9 दिन बैंक बंद (Bank Holidays) रहेंगे। इन छुट्टियों में रविवार, शनिवार और प्रमुख त्योहार शामिल हैं। ऐसे में जिन ग्राहकों को कैश ट्रांजैक्शन, चेक क्लियरिंग, ऋण प्रक्रिया या अन्य बैंकिंग सेवाओं की आवश्यकता है, वे अपने जरूरी कार्य समय रहते निपटा लें।
अगस्त 2025 में बैंक बंदी की पूरी लिस्ट
- रविवार: 3, 10, 17, 24, 31 अगस्त
- शनिवार: 9 अगस्त (दूसरा शनिवार), 23 अगस्त (चतुर्थ शनिवार)
त्योहार:
- 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
- 16 अगस्त – कृष्ण जन्माष्टमी
- (रक्षाबंधन की छुट्टी राज्यवार तय होगी)
इस तरह कुछ तारीखों पर दो या तीन दिन लगातार बैंक बंद रह सकते हैं, जिससे लेन-देन और अन्य कार्यों पर असर पड़ेगा।
Bank Holidays : बैंक यूनियनों की अपील
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के संयोजक सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि छुट्टियों की यह जानकारी पूर्व में ग्राहकों तक पहुंचाना जरूरी है, ताकि किसी को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि छुट्टियों की वजह से बैंक कर्मचारी भी निर्धारित अवकाश पर रहेंगे, जिससे ग्राहकों को पहले से योजना बनानी चाहिए।
डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू
बैंक बंद रहने के दौरान भी ग्राहकों के लिए नेट बैंकिंग, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम सेवा जैसी डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। हालांकि, इन दिनों में ब्रांच संबंधी कार्य जैसे नकद जमा, ड्राफ्ट, पासबुक अपडेट, ऋण दस्तावेज आदि नहीं हो पाएंगे।
Bank Holidays : ग्राहकों के लिए सलाह
- रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसे त्योहारों से पहले अपने जरूरी बैंकिंग कार्य पूरे कर लें।
- चेक क्लियरिंग, कैश निकासी, होम लोन संबंधित कागजात आदि पहले ही निपटा लें।
- लगातार छुट्टियों के चलते टोकन सिस्टम या काउंटर वेटिंग भी लंबी हो सकती है।