Home » आज जारी होगा यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम, यहां करें चेक

आज जारी होगा यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम, यहां करें चेक

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ/UP Board Results:  यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज जारी होने वाला है। इसके साथ ही 55 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार, आज समाप्त हो जाएगा। यूपी बोर्ड के अध्यक्ष आज दोपहर 2 बजे रिजल्ट की घोषणा करेंगे। रिजल्ट जारी होने पर छात्र upresults.nic.in,upmsp.edu.inresults.upmsp.edu.in वेबसाइटों पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इस वर्ष यूपी में बोर्ड परीक्षा में 55 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए। छात्र आज से अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

आज दोपहर 2 बजे जारी होगा UP Board Results

इस साल यूपी बोर्ड पिछले साल से 5 दिन पहले ही रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। परिणाम आज यानी 20 अप्रैल दोपहर 2 बजे जारी होंगे। पिछली बार 12वीं के रिजल्ट में अमरोहा जिला सबसे टॉप पर रहा था। अमरोहा के स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 86.50 रहे थे।

टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को किया जाएगा पुरस्कृत

यूपी बोर्ड 12वीं में टॉप करने वालों को पुरस्कृत करेगा। जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि 12वीं कक्षा के टॉपरों को इनाम के तौर पर लैपटॉप और 1 लाख रुपये तक नकद राशि और प्रमाणपत्र दिए जा सकते हैं।

अब डिजीलॉकर पर भी जान सकते हैं अपना रिजल्ट

वहीं, 12वीं कक्षा के स्टूडेंट अपना रिजल्ट आधिकारिक साइट्स के अलावा डिजीलॉकर पर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। लेकिन इसके लिए स्टूडेंट का डिजीलॉकर पर अकाउंट होना चाहिए। तभी रिजल्ट देखा जा सकता है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश, प्रयागराज मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2024 और यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 जारी करेगा। इसके बाद लिंक एक्टिव होगा।

जानिए एसएमएस से कैसे जान सकते हैं अपना रिजल्ट

अगर वेबसाइट नहीं खुलती है तो आप यूपी बोर्ड का रिजल्ट एसएमएस से भी प्राप्त कर सकते हैं। अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें यूपी10 रोल नंबर। फिर जैसे अगर आपका रोल नंबर 10123456 है, तो आपको मैसेज इस तरह से टाइप करना होगा- UP10 10123456, फिर इसे फोन नंबर 56263 पर भेज दें। आपके उसी फोन नंबर पर वापस एक मैसेज आएगा, जिसमें आपका रिजल्ट होगा।

वहीं, प्राप्त मैसेज में आपको ये पता चल जाएगा कि आप पास हुए हैं या नहीं, आपको कितने मार्क्स मिले हैं। बाद में आप ऑनलाइन upresults.nic.in पर जाकर अपना हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

READ ALSO : मृत्यु के बाद भी दुनिया देखेंगी 84 वर्षीय नागिन दास की आंखें

Related Articles