बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में खाद्य विभाग ने नकली उत्पादों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2,663 पानी की नकली बोतलें नष्ट की हैं। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में रविवार को दी गई।
मामला तब सामने आया जब जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एक कार्यक्रम में पहुंचे और उनकी मेज पर रखी एक पानी की बोतल पर उनकी नजर गई। बोतल को देखकर DM साहब चौंक गए, क्योंकि उसमें न तो खाद्य लाइसेंस नंबर था और न ही कोई अन्य प्रमाण। उन्होंने तुरंत खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाकर इसकी जांच के आदेश दिए।
शनिवार को बागपत तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय पुलिस चौकी निवाड़ा पहुंचे। वहां DM के सामने एक 500 मिलीलीटर की पानी की नकली बोतल रखी गई। इसकी जांच के बाद पता चला कि यह बोतल गौरीपुर की एक दुकान से खरीदी गई थी।
खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि जब दुकान का दौरा किया गया, तो पता चला कि जवाहर नगर के भीम सिंह ने बिना लाइसेंस के अपने घर में बोतलें भरी थीं और उन्हें जनपद के विभिन्न स्थलों पर वितरित कर रहे थे।
DM के आदेश पर सभी 2,663 बोतलें तुरंत नष्ट कर दी गईं। इसके अलावा, बिना लाइसेंस के गोदाम के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई और गोदाम को बंद कर दिया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने पानी के नमूने लेकर प्रयोगशाला में भेजे हैं, ताकि इसकी शुद्धता की पुष्टि की जा सके।
Read Also- झारखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में कमीशन मांगने का ऑडियो वायरल, मचा हड़कंप