लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बाढ़ (UP Flood) से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्यों को तेज कर दिया है। कैबिनेट मंत्री से लेकर राज्य मंत्री तक, सभी अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में ग्राउंड जीरो पर जाकर हालात का जायजा ले रहे हैं और पीड़ितों तक सीधी सहायता पहुंचा रहे हैं।
स्वतंत्र देव सिंह ने जालौन और हमीरपुर का किया दौरा
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जालौन और हमीरपुर में बाढ़ राहत शिविरों का दौरा किया और पीड़ितों से संवाद करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। उन्होंने भोजन, चिकित्सा, साफ-सफाई और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा।
प्रयागराज : मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने नाव से किया भ्रमण
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने प्रयागराज में नाव से प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया और शिविरों में राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बचाव कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो और मदद तुरंत पहुंचे।
UP Flood : बलिया और इटावा में भी मंत्रियों ने किए निरीक्षण
राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने इटावा में जलमग्न गांवों तक नाव से पहुंचकर पीड़ितों से संवाद किया और व्यवस्था की समीक्षा की।
राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने बलिया में गंगा के किनारे के इलाकों का मोटरबोट से निरीक्षण किया और कहा कि हर जरूरतमंद तक सहायता बिना देरी पहुंचे।
राज्य मंत्री संजय गंगवार ने जालौन में राहत शिविरों का निरीक्षण किया और चिकित्सा टीमें, साफ-सफाई और बीमारियों की रोकथाम के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
वाराणसी में घर-घर जाकर बांटी गई राहत सामग्री
पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने वाराणसी में घर-घर जाकर राहत सामग्री बांटी और अधिकारियों को जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर प्रभावित जिले की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और राज्य सरकार “हर पीड़ित तक सरकार” की भावना को धरातल पर उतारने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। SDRF, NDRF और PAC की टीमें राहत कार्य (UP Flood) में जुटी हैं।