Home » UP LIQUOR SHOPS OFFER : बरेली में शराब के शौकीनों की चांदी, एक बोतल के साथ दूसरी फ्री, दुकानों पर उमड़ी भीड़

UP LIQUOR SHOPS OFFER : बरेली में शराब के शौकीनों की चांदी, एक बोतल के साथ दूसरी फ्री, दुकानों पर उमड़ी भीड़

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बरेली : उत्तर प्रदेश में शराब प्रेमियों के लिए मार्च के अंतिम सप्ताह में एक शानदार ऑफर पेश किया गया है, जो शराब के शौकीनों को आकर्षित कर रहा है। राज्य के विभिन्न शराब विक्रेताओं ने ‘बाय वन, गेट वन फ्री’ ऑफर शुरू किया है, जिसके तहत एक बोतल शराब खरीदने पर दूसरी बोतल मुफ्त दी जा रही है। यह ऑफर 31 मार्च तक उपलब्ध रहेगा। जैसे ही इस ऑफर की खबर फैली, शराब के शौकीनों की भीड़ दुकानों पर उमड़ने लगी।

आखिर क्यों दिया जा रहा है यह ऑफर

दरअसल, शराब व्यापारियों के अनुसार, राज्य सरकार ने 31 मार्च तक शराब के स्टॉक को खत्म करने का आदेश दिया है, और इस कारण शराब दुकानदारों को यह कदम उठाना पड़ा है। दुकानों पर खाली पड़े स्टॉक को खत्म करने के लिए ये ऑफर दिए जा रहे हैं, ताकि 31 मार्च तक सभी शराब की बोतलें बिक सकें और कोई स्टॉक न बच पाए।

क्या है खास इस ऑफर में

बरेली में शराब की दुकानों पर ‘बाय वन, गेट वन फ्री’ के साथ-साथ कुछ विशेष छूट भी दी जा रही है। दुकानदारों ने बताया कि जिन बोतलों का स्टॉक अधिक है, उन पर एक बोतल के साथ दूसरी बोतल मुफ्त दी जा रही है, जबकि कुछ अन्य बोतलों पर 50 से 100 रुपए तक की छूट भी दी जा रही है। इसका उद्देश्य शराब के शौकीनों को अधिक से अधिक खरीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि दुकानदारों के पास रखा स्टॉक 31 मार्च तक समाप्त हो जाए।

दुकानों पर उमड़ी भीड़:

जैसे ही इस ऑफर की जानकारी मिली, शराब के शौकीनों की दुकानों पर भारी भीड़ लगनी शुरू हो गई। दुकानों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। लोग इन ऑफरों का फायदा उठाने के लिए उत्सुक हैं और कई लोग एक से ज्यादा बोतलें खरीदने के लिए तैयार हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस तरह के ऑफर से उन्हें काफी बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।

शराब व्यापारियों की राय:

शराब कारोबारी जमाल सिद्दकी ने बताया कि शराब की दुकानों पर स्टॉक को खत्म करने के लिए यह ऑफर शुरू किया गया है। उन्होंने कहा, ’31 मार्च तक सभी स्टॉक को खत्म करने के लिए हमें यह कदम उठाना पड़ा है। जिन बोतलों का स्टॉक अधिक था, उन पर एक बोतल के साथ एक फ्री दी जा रही है, जबकि कुछ पर 100 और 50 रुपए की छूट दी जा रही है’। वहीं, कारोबारी सुरेंद्र मिश्रा ने भी बताया कि इस ऑफर का उद्देश्य 31 मार्च तक शराब के सारे स्टॉक को समाप्त करना है। जिन दुकानदारों के पास अधिक स्टॉक बचा है, वे ऑफर देकर अपनी बिक्री बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

Read Also- राहुल गांधी को योगी ने बताया ‘नमूना’, कहा- ऐसे लोग होने चाहिए

Related Articles