लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार और सरकार के मंत्रियों पर गंभीर आरोपों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि यह पहली बार हो रहा है, जब एक मंत्री को एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) से खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि मंत्री आशीष पटेल ने मंच से बयान दिया था कि एसटीएफ को उनकी न केवल पैर में, बल्कि सीने में गोली मारने की धमकी दी गई है। यह घटना प्रदेश की राजनीति में पहली बार देखी जा रही है।
मंत्री आशीष पटेल को STF से धमकी, अजय राय ने किया इस्तीफे की मांग
अजय राय ने कहा कि अब तक एनकाउंटर के नाम पर केवल अपराधियों को धमकाया जाता था, लेकिन अब प्रदेश सरकार के मंत्री भी इस स्थिति का सामना कर रहे हैं। उन्होंने इस संदर्भ में आशीष पटेल से इस्तीफा देने की अपील की और कहा कि यदि सपा विधायक पल्लवी पटेल के आरोप सही हैं, तो सरकार को आशीष पटेल को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए।
अजय राय ने आरोप लगाया कि प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर और भ्रष्टाचार के मामलों की भरमार है। जल जीवन मिशन में 31,303 करोड़ रुपए के घोटाले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह पैसा गुजरात की कंपनियों को दिया जा रहा है, जबकि स्थानीय लोगों को केवल छोटे-मोटे काम सौंपे जा रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल को भाजपा की बी टीम कहा
कांग्रेस नेता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल भाजपा की बी टीम हैं और जहां भी भाजपा कमजोर होती है, वहां वह आम आदमी पार्टी को आगे कर देती है। अजय राय ने कहा कि खुद वह इसका बड़ा उदाहरण हैं, क्योंकि 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर थी, तो उन्होंने भी चुनाव लड़ा था और केजरीवाल को भाजपा का सहयोगी बताया।
अजय राय ने प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार, फर्जी एनकाउंटर और राजनीतिक साजिशों के आरोपों के बारे में यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा के लिए काम कर रही है और यह चुनावी राजनीति का एक हिस्सा बन चुकी है।