Home » UPJEE-P 2025 : पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित, काउंसलिंग 27 जून से 14 अगस्त तक पांच चरणों में

UPJEE-P 2025 : पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित, काउंसलिंग 27 जून से 14 अगस्त तक पांच चरणों में

UP Polytechnic Result 2025 : प्रदेश भर में 150 राजकीय व अनुदानित संस्थानों को सहायता केंद्र नामित किया गया है। इन केंद्रों पर अभ्यर्थी विकल्प भर सकते हैं।

by Anurag Ranjan
UPJEE-P 2025 : UP Polytechnic Entrance Result 2025 and Counselling Schedule
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में संचालित पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE-P) 2025 का परिणाम 23 जून को घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना स्कोर कार्ड www.jeecup.admissions.nic.in वेबसाइट पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकते हैं।

5 से 13 जून के बीच हुई थी परीक्षा

यह परीक्षा 5 से 13 जून 2025 तक कंप्यूटर आधारित पद्धति से सम्पन्न हुई थी। इसमें कुल 4,25,993 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 3,31,193 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 3,31,174 उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए पात्र घोषित किए गए हैं।

ग्रुप के अनुसार टॉपर्स की सूची जारी

परीक्षा परिणाम के साथ-साथ विभिन्न ग्रुपों में टॉप करने वाले उम्मीदवारों की सूची भी जारी की गई है। जैसे:

  • ग्रुप A: शुभ दीक्षित (झांसी)
  • ग्रुप B: अनुज प्रताप (संत रविदास नगर)
  • ग्रुप C: दशरथ यादव (जौनपुर)
  • ग्रुप I: अभिनव चौहान (गाजीपुर)
  • और अन्य ग्रुपों में भी अलग-अलग जिलों के छात्रों ने पहला स्थान प्राप्त किया।

काउंसलिंग प्रक्रिया 27 जून से

काउंसलिंग 27 जून से शुरू होकर 14 अगस्त 2025 तक कुल 5 चरणों में आयोजित की जाएगी। यह काउंसलिंग राजकीय, अनुदानित, PPP मॉडल व निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में 1, 2 और 3 वर्षीय इंजीनियरिंग, फार्मेसी और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है।

150 सहायता केंद्र निर्धारित

प्रदेश भर में 150 राजकीय व अनुदानित संस्थानों को सहायता केंद्र नामित किया गया है। इन केंद्रों पर अभ्यर्थी विकल्प भर सकते हैं। दस्तावेज सत्यापित करा सकते हैं और किसी भी प्रकार की सहायता ले सकते हैं।

सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सभी अभ्यर्थी वेबसाइट पर लॉगिन कर विस्तृत कार्यक्रम, सीट आवंटन की प्रक्रिया, सामान्य निर्देश और सहायता केंद्र की सूची प्राप्त कर सकते हैं।

Read Also: UP Politics : सपा ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला, अभय सिंह, राकेश प्रताप और मनोज पांडेय पर बड़ी कार्रवाई

Related Articles