लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा 6 से 8 के छात्रों को अंडर-14 श्रेणी में शामिल करते हुए जुलाई से अक्टूबर 2025 तक विभिन्न स्तरों पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के जरिए छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार किया जाएगा। विभाग का उद्देश्य ग्रामीण और सरकारी स्कूलों की छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना है।
ऐसे होगा आयोजन का क्रम
- जुलाई के दूसरे सप्ताह: विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताएं
- तीसरे सप्ताह: न्याय पंचायत स्तर
- चौथे सप्ताह: विकास खंड स्तर
- अगस्त पहले सप्ताह: जिला स्तर
- अगस्त दूसरे सप्ताह: मंडल स्तर
- 30 अक्टूबर तक: राज्य स्तर की प्रतियोगिता आयोजित
इन खेलों में होगी प्रतियोगिता
छात्र-छात्राओं को तीरंदाजी, कराटे, शूटिंग, तैराकी, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, मलखंभ, कबड्डी, क्रिकेट, ताइक्वांडो, खो-खो, शतरंज जैसे 15 से अधिक खेलों में भाग लेने का मौका मिलेगा।
हर छात्र कम से कम दो खेलों में लें भाग
बघेल ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) को निर्देश दिए हैं कि हर छात्र कम से कम दो खेलों में भाग लें, और उनके सभी जरूरी दस्तावेज़ों की समय पर तैयारी सुनिश्चित की जाए।
इसके अलावा, प्राथमिक विद्यालयों को ₹5000 और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को ₹10,000 तक की खेल सामग्री खरीदने की मंज़ूरी भी दी गई है।